Nalanda:शहर के एटीएम सेंटरों पर ठगी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। ठग एटीएम मशीन में कार्ड फंसाकर लोगों की मेहनत की कमाई पर हाथ साफ कर रहे हैं। शनिवार को लहेरी थाना क्षेत्र के लहेरी मोहल्ला निवासी आशुतोष सागर ठगों का शिकार हो गए। बदमाशों ने उनका एटीएम कार्ड फंसाकर खाते से तीन बार में कुल 30 हजार रुपये निकाल लिए। पीड़ित ने इस मामले को लेकर थाने में आवेदन दिया है।
घटना का विवरण:
आशुतोष सागर ने बताया कि वह रांची रोड स्थित एलआईसी ऑफिस के पास महापति पैलेस के समीप बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम सेंटर से रुपये निकालने गए थे। एटीएम में कार्ड फंसने के बाद उन्होंने वहां चिपके हेल्पलाइन नंबर पर कॉल किया। कॉल पर मौजूद व्यक्ति ने उन्हें नालंदा कॉलेज के पास आने को कहा और आश्वासन दिया कि वहां से साथ चलकर एटीएम से कार्ड निकलवा देंगे। इसी बीच ठगों ने उनके खाते से तीन बार में दस-दस हजार रुपये की निकासी कर ली।
पुलिस की प्रतिक्रिया:
थानाध्यक्ष रंजीत कुमार रजक ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। उन्होंने कहा कि शहर के बिना गार्ड वाले एटीएम सेंटरों पर ऐसे फ्रॉड सक्रिय हैं। ये ठग हेल्पलाइन नंबर से मिलता-जुलता फर्जी नंबर चिपकाकर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं।
सावधानी बरतें:
एटीएम में कोई समस्या होने पर बैंक की आधिकारिक हेल्पलाइन या नजदीकी शाखा से संपर्क करें।
किसी भी अनजान व्यक्ति की सहायता लेने से बचें।
एटीएम में कार्ड फंसने पर तुरंत बैंक की कस्टमर केयर से बात करें और कार्ड को ब्लॉक कराएं।
पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत दें।