चंडी नगर पंचायत ने ठंड से बचाव के लिए अलाव की व्यवस्था की

Views


चितरंजन कुमार

चंडी(नालंदा)। कड़ाके की ठंड और शीतलहर को देखते हुए चंडी नगर पंचायत ने शुक्रवार को नगर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की। इस पहल से स्थानीय लोगों को ठंड से राहत मिलने की उम्मीद है।

नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी वरुण कुमार दूबे ने बताया कि क्षेत्र के प्रमुख स्थलों पर लकड़ियां गिराकर अलाव जलाने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा, “कड़ाके की ठंड और तीन दिनों से चल रही शीतलहर से राहत देने के लिए यह कदम उठाया गया है। लोग अलाव के ताप से ठंड से बचाव कर सकें।”

नगर पंचायत के उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार सुमन ने जानकारी दी कि बस स्टैंड, सतनाग मोड़, जैतीपुर मोड़, दस्तूरपर चौक और बजरंगवाली मंदिर के पास अलाव जलाए जा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि शीतलहर की स्थिति को देखते हुए आगे भी अलाव की व्यवस्था जारी रहेगी।

इस पहल से नगर क्षेत्र के लोगों को कड़ाके की ठंड से राहत मिलने की उम्मीद है। स्थानीय निवासियों ने नगर पंचायत की इस पहल की सराहना की है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Ads Up

 


Ads Down