मई से बिहारशरीफ-अस्थावां-शेखपुरा तक दौड़ने लगेगी ट्रेन, लिया गया ट्रायल

Views


 

BIHARTV: 22 साल बाद अस्थावां व शेखपुरा के ग्रामीणों का सपना शीघ्र पूरी होने वाली है। इस मार्ग पर चलने वाली ट्रेन के लिए सारी बाधाएं दूर कर ली गई है। 20 अप्रैल से इस रेलखंड पर ट्रेन का ट्रायल शुरू कर दिया गया है। यह ट्रायल डिप्टी चीफ इंजीनियर सुनील कुमार, राशि कंपनी के ई. अजीत कुमार ने ली। उन्होंने बताया कि आज से छह माह पहले ही इस रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन शुरू होना था लेकिन शेखपुरा के पास कुछ जमीन का पेंच फंस रहा था इस कारण ब्रेक करना पड़ा। अब सारी बाधाएं दूर कर ली गई है। संभवत: मई माह से दनियावां से बिहारशरीफ, अस्थावां भाया बरबीघा व शेखपुरा तक ट्रेन का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा।



 इसके लिए विभाग पूरी तैयारी कर ली है। बिहारशरीफ से अस्थावां व शेखपुरा से जुड़ी हुई लाइन बीच में किसी कारण जो बाधाएं चल रही थी उसका निराकरण कर लिया गया है। इस मार्ग का कार्य प्रगति पर है। बिहार शरीफ से अस्थावां की दूरी 13 किलोमीटर है। अस्थावां में रेल गोदाम बनाया जा रहा है। जिससे वहां के किसानों को लाभ मिलने की उम्मीद है। इसके लिए 38 लाख खर्च से क्रासिंग बनाई गई है। वहीं इस रेलखंड पर कुल 1,437 करोड़ लगभग खर्च होने का अनुमान है। पुल निर्माण का कार्य पांच कंस्ट्रक्शन कंपनी कर रही है। क्लासिक अमित, जेभी, एस, के, भगवती कंस्ट्रक्शन, राजा कंस्ट्रक्शन, क्लासिक अमित, पुल निर्माण में पांच कंपनियां मिलकर काम कर रहा है। बिहारशरीफ से लेकर छोटे 38 पुल तथा बड़ा चार पुल का निर्माण करीब 100 करोड़ से ज्यादा खर्च होने का अनुमान बताया। बिहारशरीफ से जब रेलगाड़ी चलेगी। पहला हाल्ट महमदपुर मालती, अस्थावां, अमावां, बरबीघा बीच में छोटे-छोटे हाल्ट शेखपुरा अंतिम हाल्ट होगा। वर्ष 2003 में रेल मंत्री नीतीश कुमार ने नए कार्य की घोषणा की थी। शेखपुरा से ही इसकी नींब रखी गई थी। बहरहाल रेल विभाग की इस पहल से ग्रामीणों में काफी खुशी देखी जाएगी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Ads Up

 


Ads Down