अस्थावां : डुमराम्वा पंचायत में जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की संगठन बैठक की गई पंचायत अध्यक्ष सकील अहमद के निर्तित्ब में जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अस्थावां प्रखण्ड अध्यक्ष साइस्ता अकवाल उर्फ राजा बाबू उपस्थित हुए बैठक में राजा बाबू ने अपने संबोधन में संगठन की मजबूती पर विस्तृत चर्चा की और कहां थे अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ को नालंदा जिला के सभी प्रखंडों व बुथ तक मजबूत करना है और माननीय मुख्यमंत्री द्वारा अल्पसंख्यकों के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों को लोगों को बताना है और जागरूक करना है।
बिहार में होने वाले जातिगत जनगणना में भी संगठन को जागरूक करने में अहम जिम्मेदारी निभाना होगा और आपस में भाई चारा के साथ सांति बनाए रखने की अपील की इस बैठक में जदयू के कार्यकर्ता मो० जावेद, नियाज़ अशरफ, ताज अव्वास,तस्लीम,मेराज करीम के अलावे कई अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता मौजूद थे।