BIHARTV24: ईद के मौके पर पार्षद ई०अली अहमद के घर पहुंचकर माननीय मंत्री श्रवण कुमार जी, माननीय सांसद कौशलेंद्र कुमार जी, राष्ट्रीय महासचिव ई० सुनील कुमार जी, जिला अध्यक्ष मो०अरशद जी, पूर्व डिप्टी मेयर नदीम जफर उर्फ गुरलेज जी विधानसभा प्रत्याशी असगर समीम जी प्रोफेसर अशोक जी मुबारकबाद देने पहुंचे सभी लोगों ने एक दूसरे से गले मिले और एक दूसरे के मुंह मीठा करा कर बधाई दिया इस मौके पर माननीय मंत्री श्रवण कुमार जी ने कहा यह त्यौहार 30 दिन के उपवास करने के बाद इनाम के तौर पर आता है जिसमें भाईचारे और प्रेम का प्रतीक है इसमें सभी लोग एक दूसरे को गले लगाकर बधाई देते हैं
अगर कोई नाराजगी रहती है उसे भी भूलाकर एक दूसरे को गले लगाते हैं और सभी नाराजगी को भूल जाते हैं। इस मौके पर शहर और देश में अमन चैन कायम रहे इसी तरीके से सभी लोग आपस में मिल्लत प्रेम और भाईचारे के साथ रहने का संदेश दिया। एवं वार्ड 24 के पार्षद ई०अली अहमद ने सबका स्वागत किया सबों को गले लग कर मुबारकबाद दी और कहां के माननीय मंत्री श्रवण कुमार जी एवं राष्ट्रीय महासचिव इंजीनियर सुनील जी माननीय सांसद कौशलेंद्र कुमार जी एवं पार्टी के सभी पदाधिकारी पार्टी के नीचे स्तर के कार्यकर्ताओं के यहां जाकर ईद की मुबारकबाद दे रहे हैं ऐसा किसी पार्टी में नहीं होता है
जदयू एक परिवार की तरह है इसमें छोटे कार्यकर्ताओं को भी माननीय नेताओं के द्वारा हर सुख दुख में जब साथ और सहयोग मिलता है इसके लिए माननीय नेताओं का शुक्रिया अदा किया एवं ईद के मौके पर सभी लोगों को भाईचारे एवं मिल्लत के साथ रहने का संदेश दिया। इस मौके पर मेयर प्रतिनिधि मनोज कुमार ताती जी, पार्षद पप्पू यादव,चंदन यादव, डाॅ० मो०आजम खान,डाॅ० सैफ अहमद खान, सल्लन महतो, डब्लू कुशवाहा, अल्पसंख्यक अध्यक्ष इमरान रिजवी, समाजसेवी डाॅ०हलीमा खान, पूर्व पार्षद प्रदुमन कुमार, जावेद कुरेशी, आशीष कुमार आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे।