Nalanda: मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत बेन प्रखंड के दया बीघा गांव के पैमार नदी में (6 लाख) छठ घाट में सीढ़ी निर्माण कार्य का शिलान्यास ग्राम मुजफ्फरपुर में(7 लाख)सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास ग्राम कुतलुपुर में (7 लाख)सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास वारा गांव में छह लाख से निर्मित नाला निर्माण कार्य का उद्घाटन बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री सह क्षेत्रीय विधायक श्रवण कुमार के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर सांसद कौशलेंद्र कुमार उपस्थित रहे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में तेजी से विकास हो रहा है इस तरह का विकास पूरे देश में करने की जरूरत है पूरे देश में न्याय के साथ विकास का एवं सुशासन मॉडल का डंका बज रहा है तथा अपनी लोकप्रियता के कारण देश में चर्चा में बना हुआ है। बिहार में हर क्षेत्रों हर वर्गों का न्याय के साथ विकास हुआ है।
हमारी सरकार बोलने में कम और काम करने में ज्यादा विश्वास रखती है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार बिहार के लोगों की खिदमत में लगे रहते हैं। बिहार मॉडल को अब देश की जरूरत है। इस अवसर पर प्रखंड जदयू अध्यक्ष अरविंद पटेल मो कलीम मुखिया कारू तांती पप्पू कुमार विजय मुखिया मुखिया प्रतिनिधि जीतु मांझी सुनील मांझी लल्लन मांझी ,संटु नट, लक्ष्मण प्रसाद बाल्मीकि ,नागमणि, शंभू पासवान ,लक्ष्मीकांत प्रसाद अशोक कुमार ,संतोष कुमार अनिल कुमार, उमेश प्रसाद, मनु प्रसाद कमलेश राम सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।