दसवीं और बारहवीं कक्षा की छात्र-छात्राओं को दी गई विदाई

Views

 


बिहारशरीफ जेड स्टडी सेंटर में कक्षा दसवीं और बारहवीं के छात्र-छात्राओं को कोचिंग परिवार की ओर से सोमवार को भावभीनी विदाई दी गई। विदाई समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रजनीकांत (पत्रकार ),शमीम अख्तर,मौलाना कफील अहमद नदवी,डॉक्टर शनवाज आज़म,माशूक आलम,रज़ी हैदर चिश्ती  उपस्थित हुए। विदाई समारोह कार्यक्रम में कक्षा नौवीं के छात्र-छात्राओं के द्वारा विदाई गीत एवं रंगमंचीय कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। 



कोचिंग के शिक्षक मो आगाज़ अहमद ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि वाकई में विदाई का पल दुखदाई होता है, लेकिन मैं आप सबों को कोचिंग से विदा तो नहीं कर रहा हूं पर विधि के विधान के अनुसार आगे आप सभी छात्र-छात्राओं का भविष्य उज्जवल हो इस बात को ध्यान में रखते हुए विदाई दी जाती है। आप सभी अच्छी तैयारी के साथ परीक्षा दें और अच्छा रिजल्ट करें यही मेरी शुभकामना है। सभी छात्र-छात्राओं के लिए एम जेड स्टडी सेंटर का दरवाजा हमेशा खुला है। कभी भी महसूस होने पर सेन्टर आकर मिलें और अपनी समस्या को रख सकते हैं।



मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सभी लोगों ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज के बच्चे कल के भविष्य हैं। आप अभी दसवीं और बारहवीं की परीक्षा देने जा रहे हैं तन मन से पढ़ाई करें और अपना रिजल्ट अच्छा करें । आप सबों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। चाहे वह पढ़ाई का क्षेत्र हो या खेल कूद का हो या कला कौशल का प्रतिभा के क्षेत्र में आप एम जेड स्टडी सेंटर के पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं अव्वल हैं। सकारात्मक सोच के साथ नदी की पानी की तरह आगे बढ़ें सफलता अवश्य मिलेगी । समय के पाबंदी को महत्व देते हुए जिसने समय को पकड़ लिया वह आगे बढ़ जाता है। कठिन परिश्रमी बनें और हमेशा अच्छा करने की सोच रखें। देश और राष्ट्र के लिए कुछ करने की मन में चेष्टा बनाए रखकर आगे की तैयारी करें देश का भविष्य आपके कंधों पर है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Ads Up

 


Ads Down