चंडी (नालंदा)- भाकपा माले विद्युत कार्यालय चंडी के समक्ष धरना , प्रदर्शन तथा घेराव किया। धरना दे रहे वक्ताओं ने कहा की बिजली विभाग के मनमानी से जनता त्रस्त है। बिना सूचना के लोगों और गांव की बिजली काट दी जाती है। विभाग द्वारा मनमानी पूर्ण रवैया अपनाते हुए फर्जी बिजली बिल भेज कर लोगों की कमर तोड़ रही है। बगैर मीटर रीडिंग के प्रत्येक माह 500 रुपये तक बिजली बिल भेजा जा रहा है। नेताओं ने आरोप लगाया की बी पी एल परिवार को 60 वाट तक मुफ्त बिजली 2014 के पहले मिल रही थी। मोदी जी के सत्ता में आते ही बिजली को निजीकरण कर पदाधिकारियों को मनमानी करने के लिए खुली छूट दे दी गई है। ताकि दलितों का पॉकेट काटा जा सके। वक्ताओं ने केंद्र सरकार से कृषि कार्य के लिए मुफ्त बिजली मुहैया कराने, तमाम खराब बीपीएल मीटर को तत्काल बदलने की मांग रखी। धरना प्रदर्शन में भाकपा माले के नेता रामदास अकेला , इंकलाबी नौजवान सभा के जिलाध्यक्ष विरेश कुमार, किसान महासभा के जिलाध्यक्ष मुणिलाल यादव, सुधीर कुमार , अनिल रविदास , सुरेंद्र रविदास , मनोज कुमार, राजेश रविदास, सुनील रविदास, पहलाद कुमार, सुरेंद्र रविदास सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।




