नेशनल पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

Views

 


मो० हमजा अस्थानवी

नेशनल पब्लिक स्कूल मक़्सूद्पुर अस्थावाँ ( नालंदा) मे धूम धाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस।इस दौरान विद्यालयों में ध्वजारोहण व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। बच्चों द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति कार्यक्रम सराहनीय रहा।वहीं प्रभात फेरी निकाल नगर में भ्रमण कर देश भक्ति के प्रति लो को आगाह किया। विद्यालयों में झंडारोहपण के पश्चात बच्चों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। छात्र-छात्राओं द्वारा भाषण, कविताएं, चुटकुले, नाटक, गीत प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। स्कूल के वरिष्ठ शिक्षक मो शाहिद अली ने ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के बाद बचों ने तिरंगे को सलामी देते हुए मार्च पास्ट किया। गणतंत्र दिवस अपना भाषण प्रस्तूत किया । विद्यालय के संस्थापक सह प्राचार्य मो ज़िशान दानिस ने कहा कि यह आजादी महापुरूषों के जुझारू संघर्ष का परिणाम है। गणतंत्र दिवस की बधाई दी और परीक्षा मे अच्छे अंक लाने वाले विधार्थियों को पुरुस्कृत किया।अंत में स्कूल के निदेसक मो नय्यर आलम ने गणतंत्र दिवस की बधाई दी और बताया कि आज के दिन भारत का संविधान लागू हुआ था। भारत को विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र होने का गौरव भी प्राप्त है। कार्यक्रम को सफल बनाने मे सुप्रिय सुमन, मोअज़्ज़मा रियाज , फरहत परवीन, नीशात परवीन, सुबोध कुमार, उर्विला देवी ने अहम् भुमिका निभाए। इस दौरान विद्यालय में छात्रों संग अभिभावक भी मौजूद रहे। कार्यक्रम की समाप्ति पर बच्चों के बीच में मिष्ठान का वितरण किया गया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Ads Up

 


Ads Down