नालंदा: भारी मात्रा में फेंकी मिली अस्पताल की दवा !

Views

नालन्दा(BiharTV24): जिले के बिंद पीएचसी अस्पताल के समीप पाइन में फेंकी गयी दवा मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है । पइन में जब पानी का स्तर कम हुआ तब ग्रामीणों की नजर दवा पर गयी । जिसके बाद यह बात आग की तरह इलाके में फैल गयी । फेंकी गयी दवा बच्चों को दी जानी वाली पैरासिटामोल का सिरप है । जो बुखार आने पर बच्चों को दिया जाता है । हालांकि सभी दवा इसी साल जनवरी माह में एक्सपायर हो चुकी है । 

Next:इमारत-ए-शरिया चुनाव: कौन हैं फैसल रहमानी?

ऐसे में एक बड़ा सवाल यह उठता है कि क्या मरीजों के बीच दवा का वितरण नहीं किया गया था । जिसके कारण यह रखा रखा एक्सपायर हो गया । अगर अस्पताल में मरीजों को दी जानी वाली दवा अगर एक्सपायर कर जाए तो उसे नष्ट करने का प्रावधान है । और उसी नियम के अनुसार दवा का विनष्टीकरण किया जाता है । मगर अस्पताल के कर्मियों ने नियम को ताख पर रखकर दवा को पानी में फेंक दिया गया । 

Next:नालंदा - पंचायत चुनाव: कहीं लाठीचार्ज तो कहीं पुलिस पर रोड़ेबाजी...

वहीं अस्पताल के प्रभारी डॉ उमाकांत ने बताया कि किस प्रस्थिति में दवा को यहाँ फेंका गया है । इसकी पूरी जांच की जा रही है । जो कोई भी दोषी होगें उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी

बिहार की हर खबर सबसे पहले देखे हमारे न्यूज़ वेबसाइट BiharTV24.in और YouTube चैनल BIHAR TV पर।दोस्तों हमारे फेसबुक Page को फॉलो करें और अपने आस-पास की हर छोटी बड़ी खबरों के लिए बिहार टीवी से जुड़े रहें।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Ads Up

 


Ads Down