इमारत-ए-शरिया चुनाव: कौन हैं फैसल रहमानी?

Views



BiharTV24: इमारत-ए-शरिया चुनाव: बिहार-झारखंड और ओडिशा के मुस्लिम समुदाय के सबसे बड़े एदारा इमारत-ए-शरिया का चुनाव हुआ। इसमें आठवें अमीर-ए-शरिया के चुनाव में मुंगेर के फैसल रहमानी ने फतह हासिल की। वे मूलरूप से मुंगेर के रहने वाले हैं। फैसल रहमानी सातवें अमीर-ए-शरिया मौलाना वली रहमानी के साहबजादे हैं। रहमानी मुंगेर के खानकाह से तालुकात रखते हैं।

Next:नालंदा - पंचायत चुनाव: कहीं लाठीचार्ज तो कहीं पुलिस पर रोड़ेबाजी...

आठवें अमीर-ए-शरिया के लिए  347 वोटों से फैसल ने बाजी जीत ली। वैसे अमीर का चुनाव आम सहमति से होना था लेकिन दो लोगों की दावेदारी से अमीर के चुनाव में पेंच फंस गया। लिहाजा, वोटिंग कराई गई। चुनाव में बिहार-झारखंड-ओडिशा और पश्चिम बंगाल समेत अन्य राज्यों के कुल 851 अरबाब-ए-हल्ल-ओ-अकद व उलमा शामिल हुए।

Next:कड़ी सुरक्षा केअवैध संबंध के विरोध पर लाठी से पीट मासूम की हत्या, जानें घटना... 

बीच चुनाव कराया गया। चुनाव में बिहार पुलिस, रेपिड एक्शन फोर्स, क्यूआरटी, दंडाधिकारी, बज्र वाहन, फायर ब्रिगेड समेत वरीय अधिकारी मौजूद रहे। वैसे तो पांच उम्मीदवार थे लेकिन दो ही मौजूद रहे। मानें तीन ने नाम वापस ले लिया। दो उम्मीदवारों में अहमद वली फैसल रहमानी और अनिसुर रहमान कासमी के लिए वोटिंग की गई।

जानकारी मुताबिक अधिकांश अरबाब-ए-हल्ल-ओ-अकद व उलमा पहले से ही अहमद वली फैसल रहमानी के पक्ष में थे। सर्व सहमति से भी अमीर की घोषणा नहीं हो पाई। इससके बाद चुनाव प्रक्रिया में सभी को भाग लेना पड़ा। 

कौन है फैसल रहमानी?

अमेरिका की कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी से आईटी करने के साथ इसी यूनिवर्सिटी में लेक्चरर भी बने. ऑपरेशन मैनेजमेंट के ओहदे पर रहते हुए दर्जनों आर्गेनाइजेशन में अहम भुमिका भी निभा चुके हैं.अहमद वली फैसल रहमानी एक प्रतिष्ठित अमेरिकी संस्थान के डायरेक्टर ऑफ स्ट्रेटजिक प्रोजेक्ट भी रह चुके है. इसके आलावा उन्होंने ओरेकल, एडोब, पैसिफिक गैस एंड इलेक्ट्रिक, ब्रिटिश पेट्रोलियम और डिजनी जैसी कंपनियों में विभिन्न जिम्मेदारियां निभाई हैं.पेशावराना और प्रबंधन की समझ उनकी बातों से ही झलकती है.इन्होंने इस्लामिक और अरबी की गहरी पकड़ मिस्र के कई इदारों से हासिल की है.


फैसल लम्बे वक्त तक अमेरिका की सरजमीं पर खिदमत करने के बाद, मुंगेर अपने पिता की विरासत और रियासत के उत्तराधिकारी तय हुए हैं. जो अरबी, अंग्रेजी की अच्छी समझ के साथ दीनी और दुनियावी तालीम दोनों में योग्यता रखते हैं.फैसल रहमानी की पहले खानकाह रहमानी के पांचवें सज्जादानशीं के तौर पर ताजपोशी हुई और अब अमीर ए शरीयत चुने गये हैं.

बिहार की हर खबर सबसे पहले देखे हमारे न्यूज़ वेबसाइट BiharTV24.in और YouTube चैनल BIHAR TV पर।दोस्तों हमारे फेसबुक Page को फॉलो करें और अपने आस-पास की हर छोटी बड़ी खबरों के लिए बिहार टीवी से जुड़े रहें।


NEXT NEWS
 तीस वर्षीय युवक कोअपराधियों ने गोली मारकर किया घायल।
शहाबुद्दीन अहमद/ बेतिया(BIHARTV24):

इन दिनों अपराधियों के द्वारा जमीनी विवाद ,पैसे के लेनदेन, आपसी मनमुटाव ,पुरानी दुश्मनी को लेकर जान मारने की नियत से हमला करना आम बात बन गई है,कहीं-कहीं तो ऐसा देखा जाता है कि बदले की भावना में अपराधियों के द्वारा जान मारने की नीयत से हमला किया जाता है, कभी तो मौत हो जाती है, तो कभी गोली किच कर जाने से जिंदगी बच जाती है,

 इसी तरह की कई घटनाएं दिन प्रतिदिन सुनने और देखने को मिल रही है जो मानवता को शर्मसार करने वाली है,इस भ्रष्ट युग में कंप्यूटर और नेट तथा सोशल मीडिया के जमाने में एक दूसरे पर घातक हमला करना आम बात बन गई है,इसी क्रम में एक 30 वर्षीय युवक को आपसी लेनदेन के विवाद में अपराधियों के द्वारा गोली मारकर बुरी तरह जख्मी कर दिया गया है,अपराधी तो गोली मारकर फरार हो गए,और युवक जख्मी हो गया जिसका  इलाज एमजेके अस्पताल में चल रहा है,
डॉक्टरों का कहना है कि जख्मी युवक खतरे से बाहर है, 

मगर इलाज क्रमवार करने की आवश्यकता है।अपराधियों के द्वारा गोली चलाए जाने की घटना को अपराधियों की तलाश कर रही है,इसी क्रम में वाहन जांच शुरू कर दी गई है,इस घटना को लेकर ग्रामीणों में कई तरह की बातें,अफवाहें सुनी जा रही है,घटना से संबंधित वस्तु स्थिति क्या है,यह पुलिस की जांच में ही सामने आ पाएगा।

NEXT NEWS: 

Post a Comment

1 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
  1. आदरणीय मो० फैसल रहमानी साहब को अमीर ए शरीयत के चुनाव में फतेह हासिल करने पर बहुत बहुत मुबारकबाद। आपने इस फतेह से केवल अपने खानदान का ही नाम रौशन नहीं किया बल्कि हम तमाम बिहार वासियों और विशेषकर मुंगेर के लोगों का सम्मान बढ़ाया है, क्योंकि यह अति उच्चकोटि का पद हमेंशा खानकाह मुंगेर के पास ही रहा है। हम - मुंगेर के लोग, संपूर्ण भारत में कहीं भी और कहीं के भी मुसलमानों के बीच बङे फक्र से कहते हैं कि हम उस मुंगेर के वासी हैं जहाँ खानकाह रहमानी है तथा जहाँ के सज्जादानशी अमीर ए शरीयत होते हैं और भारत के लगभग सभी राष्टाध्यक्षों ने जहाँ आकर इबादत की है और रहमानी परिवार का आशीर्वाद प्राप्त किया है। आपने हमारा मान रख लिया। दिली शुक्रिया।
    एकबार पुनः आपको बहुत बहुत हार्दिक मुबारकबाद और हार्दिक अभिनंदन ।
    हमेंशा आपके साथ
    अंवेषक डाॅः ए.के.शर्मा
    नैशनल रिसर्चर आॅफ आयुर्वेद
    7360052224

    ReplyDelete

Ads Up

 


Ads Down