BiharTV24: इमारत-ए-शरिया चुनाव: बिहार-झारखंड और ओडिशा के मुस्लिम समुदाय के सबसे बड़े एदारा इमारत-ए-शरिया का चुनाव हुआ। इसमें आठवें अमीर-ए-शरिया के चुनाव में मुंगेर के फैसल रहमानी ने फतह हासिल की। वे मूलरूप से मुंगेर के रहने वाले हैं। फैसल रहमानी सातवें अमीर-ए-शरिया मौलाना वली रहमानी के साहबजादे हैं। रहमानी मुंगेर के खानकाह से तालुकात रखते हैं।
Next:नालंदा - पंचायत चुनाव: कहीं लाठीचार्ज तो कहीं पुलिस पर रोड़ेबाजी...
आठवें अमीर-ए-शरिया के लिए 347 वोटों से फैसल ने बाजी जीत ली। वैसे अमीर का चुनाव आम सहमति से होना था लेकिन दो लोगों की दावेदारी से अमीर के चुनाव में पेंच फंस गया। लिहाजा, वोटिंग कराई गई। चुनाव में बिहार-झारखंड-ओडिशा और पश्चिम बंगाल समेत अन्य राज्यों के कुल 851 अरबाब-ए-हल्ल-ओ-अकद व उलमा शामिल हुए।
Next:कड़ी सुरक्षा केअवैध संबंध के विरोध पर लाठी से पीट मासूम की हत्या, जानें घटना...
बीच चुनाव कराया गया। चुनाव में बिहार पुलिस, रेपिड एक्शन फोर्स, क्यूआरटी, दंडाधिकारी, बज्र वाहन, फायर ब्रिगेड समेत वरीय अधिकारी मौजूद रहे। वैसे तो पांच उम्मीदवार थे लेकिन दो ही मौजूद रहे। मानें तीन ने नाम वापस ले लिया। दो उम्मीदवारों में अहमद वली फैसल रहमानी और अनिसुर रहमान कासमी के लिए वोटिंग की गई।
जानकारी मुताबिक अधिकांश अरबाब-ए-हल्ल-ओ-अकद व उलमा पहले से ही अहमद वली फैसल रहमानी के पक्ष में थे। सर्व सहमति से भी अमीर की घोषणा नहीं हो पाई। इससके बाद चुनाव प्रक्रिया में सभी को भाग लेना पड़ा।
कौन है फैसल रहमानी?
अमेरिका की कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी से आईटी करने के साथ इसी यूनिवर्सिटी में लेक्चरर भी बने. ऑपरेशन मैनेजमेंट के ओहदे पर रहते हुए दर्जनों आर्गेनाइजेशन में अहम भुमिका भी निभा चुके हैं.अहमद वली फैसल रहमानी एक प्रतिष्ठित अमेरिकी संस्थान के डायरेक्टर ऑफ स्ट्रेटजिक प्रोजेक्ट भी रह चुके है. इसके आलावा उन्होंने ओरेकल, एडोब, पैसिफिक गैस एंड इलेक्ट्रिक, ब्रिटिश पेट्रोलियम और डिजनी जैसी कंपनियों में विभिन्न जिम्मेदारियां निभाई हैं.पेशावराना और प्रबंधन की समझ उनकी बातों से ही झलकती है.इन्होंने इस्लामिक और अरबी की गहरी पकड़ मिस्र के कई इदारों से हासिल की है.
आदरणीय मो० फैसल रहमानी साहब को अमीर ए शरीयत के चुनाव में फतेह हासिल करने पर बहुत बहुत मुबारकबाद। आपने इस फतेह से केवल अपने खानदान का ही नाम रौशन नहीं किया बल्कि हम तमाम बिहार वासियों और विशेषकर मुंगेर के लोगों का सम्मान बढ़ाया है, क्योंकि यह अति उच्चकोटि का पद हमेंशा खानकाह मुंगेर के पास ही रहा है। हम - मुंगेर के लोग, संपूर्ण भारत में कहीं भी और कहीं के भी मुसलमानों के बीच बङे फक्र से कहते हैं कि हम उस मुंगेर के वासी हैं जहाँ खानकाह रहमानी है तथा जहाँ के सज्जादानशी अमीर ए शरीयत होते हैं और भारत के लगभग सभी राष्टाध्यक्षों ने जहाँ आकर इबादत की है और रहमानी परिवार का आशीर्वाद प्राप्त किया है। आपने हमारा मान रख लिया। दिली शुक्रिया।
ReplyDeleteएकबार पुनः आपको बहुत बहुत हार्दिक मुबारकबाद और हार्दिक अभिनंदन ।
हमेंशा आपके साथ
अंवेषक डाॅः ए.के.शर्मा
नैशनल रिसर्चर आॅफ आयुर्वेद
7360052224