Ranveer Singh का नया शो The Big Picture
कलर्स टीवी पर रिलीज़ होने वाली The Big Picture शो रणवीर सिंह द्वारा होस्ट किया गया है। रणवीर सिंह एक एनर्जेटिक युवा एक्टर्स के काटोगेरी में जाने जाते हैं. ऐसे में जो कैंडिडेट उनके साथ शो में नज़र आएंगे उन्हें भी उतना ही ऊर्जावान होना जरुरी होगा और अगर नहीं हैं तो एक्टर की मौजूदगी ही उनके लिए काफी है.
बता दें की The Big Picture शो कलर्स टीवी पर आयोजित की जाएगी. शो द बिग पिक्चर (The Big Picture) का प्रोमो रिलीज हो गया है. ये शो जल्द ही कलर्स टीवी पर शुरू होगा।वैसे तो रणवीर बड़े परदे पर के लिए जाने जाते हैं उनकी जयादा तर फिल्मे ब्लॉकबस्टर ही साबित होती ही. इस तरह से रणवीर को टीवी पर देखना बहुत ही रोमांचक होगा.
कलर्स टीवी ने रणवीर के शो द बिग पिक्चर का प्रोमो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसे आप यहाँ भी देख सकते हैं. . प्रोमो में रणवीर कहते हैं- देखने को तो ये रणवीर सिंह हैं लेकिन किसी को इसमें दिल्ली का बिट्टू शर्मा दिखा, कभी किसी ने इसमें बाजीराव देख लिया तो कभी खिलजी. कभी सख्त तो कभी लवर बॉय, कभी लुटेरा तो कभी तो कभी गली बॉय. देखा जाए तो खेल बस नजर का है. लेकर आ रहा हूं मैं द बिग पिक्चर एक अनोखा क्विज शो जिसमें तस्वीरों में मिलेंगे कुछ सवाल और जवाबों में मिलेंगे करोड़ों. द बिग पिक्चर तस्वीर से तकदीर तक.
क्या होगा शो में
इसमें पार्टिसिपेट लेने वाले लोगो को पिक्चर के माध्यम से खेल को लकेला जायेगा जिसमे नॉलेज के साथ विजुअल मेमोरी को परखा जाएगा. फोटोज पर आधारित 12 सवाल पूछ जाएंगे, इन सवालों के सही जवाब देने वाले को करोड़ों में प्राइम मनी दी जाएगी।Ranveer Singh का नया शो The Big Picture की वीडियो क्लिप्स YouTube पर मौजूद है जिन्हे आप यहाँ देख सकते हैं.
बॉलीवुड और विज्ञापन के खबरों के लिए सर्च करें BiharTV24.in और पाए तमाम खबर।
बिहार की हर खबर अब इस वेबसाइट पर, हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें- BiharTV24 News