वोटरों को लुभाने के लिए एक अनोखी तरकीब..

Views



BiharTV24:पंचायत चुनाव आते ही वोटरों को लुभाने के लिए प्रत्याशियों की तरह तरह तरह के टोटकों का इस्तेमाल करना शुरू कर देते हैं। इसी कड़ी में सिलाव प्रखंड के माहुरी पंचायत मुखिया प्रत्याशी मानो देवी के पति बिगुल सिंह के द्वारा वोटरों को लुभाने के लिए एक अनोखी तरकीब निकाली है।

Next:पुलिस प्रशासन ने चुनाव के पहले व बाद में भड़की हिंसा पर कठोर कदम उठाने का दिया आदेश।

 गौरतलब है कि मुखिया प्रत्याशी मानो देवी के पति के द्वारा वोटरों को लुभाने के लिए पंचायत की पतला टिल्हा इलाके में लौंडा डांस करवाया गया। इस दौरान इस इलाके में भी जनसंपर्क अभियान चलाया गया। जिस इलाके में प्रचार गाड़ी के आगे लौंडा डांस भी साथ साथ करवाया गया।

 Next: नालंदा - वोटरों के लिए मछली चावल का दिया जा रहा था भोज, हिरासत में ली गयी मुखिया प्रत्याशी

 लौंडा डांस के दौरान प्रचार गाड़ी के आगे पीछे लोगों की भीड़ भी देखी गई। इतना ही नहीं लौंडा डांस के दौरान मुखिया प्रत्याशी बिगुल सिंह भी डांस करते नजर आ रहे हैं। इस लौंडा डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। अब देखना यह है कि वायरल वीडियो के बाद मुखिया प्रत्याशी मानो देवी के ऊपर क्या कार्रवाई की जाती है।

👉Follow Our Facebook PageBIHARTV24 NEWS





Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Ads Up

 


Ads Down