Next:पुलिस प्रशासन ने चुनाव के पहले व बाद में भड़की हिंसा पर कठोर कदम उठाने का दिया आदेश।
दक्षिणी पटजिरवा पंचायत के रनहा निवासी, उगम प्रसाद, उमेश प्रसाद, समेत एक दर्जन से अधिक लोगों ने आवेदन देकर कहा है कि वे लोग दांगी जाति से आते हैं ,जिसे राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने अपने संकल्प द्वारा अत्यंत पिछड़ी वर्ग की सूची में शामिल किया है, इसके लिए विभिन्न वरीय अधिकारियों ने भी समय-समय पर निर्देश जारी करते हुए दांगी जाति को अति पिछड़ा वर्ग का प्रमाण पत्र देने की बात कही है, बावजूद इसके बैरिया के अंचलाधिकारी द्वारा दांगी जाति का प्रमाण पत्र नहीं दिया जा रहा है.
Next:पंचायत चुनाव: बेन-एकंगरसराय में 571 ने भरा पर्चा, जानें उम्मीदवार...
आवेदन में यह भी उल्लेख किया गया है कि राज्य सरकार ने अपने निर्देश में स्पष्ट रूप से कहा है कि वर्णित स्थिति में आवेदकों द्वारा दांगी जाति का प्रमाण पत्र मांगे जाने पर अंचलाधिकारी के स्थल निरीक्षण करा कर संतुष्ट हुआ जा सकता है कि आवेदक वस्तुत दागी जाति के हैं और उसके खतियान में यदि कोई कुशवाहा का उल्लेख है ,तो उसे दांगी जाति का प्रमाण पत्र निर्गत किया जा सकता है, इसी को लेकर इस जाति से संबंधित लोगों ने जिला पदाधिकारी को आवेदन देकर उनसे जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने की गुहार लगाई है।
👉Follow Our Facebook Page- BIHARTV24 NEWS