Nalanda(BiharTV24):
छठे चरण के पंचायत चुनाव को लेकर जहां एक ओर नामांकन का सिलसिला जारी है । वहीं दूसरी ओर प्रत्याशी अपने वोटरों को गोलबंद करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं ।
Next:नालन्दा- ट्रेन से कटकर चाचा भतीजी की मौत..
बिहारशरीफ प्रखण्ड के सरबहदी पंचायत की निर्वतमान मुखिया नूतन कुमारी इस बार भी मैदान में डटी है । उन्हें पूर्ण विश्वास है कि उनके पंचायत में विकास के सभी कार्य किये गए है ।
Next:वोटरों को लुभाने के लिए एक अनोखी तरकीब..
अगर जो कुछ छूटा है उसे इस बार जरूर पूरा करेगी । उन्हें अपने किए गए विकास के कार्य पर भरोसा है कि इस बार भी जनता उनका साथ देगी । क्या कहती है सरबहदी पंचायत की जनता सुने उनकी जुवानी ।