मुख्यमंत्री ने जिला के बाढ़ग्रस्त इलाकों का किया हवाई सर्वेक्षण।

Views


शहाबुद्दीन अहमद/ बेतिया (BiharTV24):

मुख्यमंत्री,नीतीश कुमार ने जिला के बाढ़ग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया,उसके बाद उन्होंने बाढ़ से हुई फसलों की क्षति का आकलन करने के लिए पदाधिकारियों को निर्देश दिया, जिले वासियों के लिए बाढ़ से हुई फसलों का नुकसान का जायेजा लेने के पश्चात फसल क्षति का भरपाई करने हेतु प्रति एकड के हिसाब से फसल क्षति मुआवजा का आंकलन कराकर देने का आदेश निर्गत किया.

Next:शिवहर जिले के एक अधेड़ व्यक्ति का ट्रेन से कटकर हुई मृत्यु।

प्रति वर्ष बाढ़ आने पर जिले के अनेक क्षेत्र बाढ़ से प्रभावित होते हैं, जिसमें फसलों की क्षति भी होती है, फसलों की क्षति एवं सड़क, पुल,पुलिया,नाला की क्षति होती रहती है,जिसके मरम्मत हेतु विभागीय स्तर से करवाई की जा रही है,इन्होंने बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों के हुए नुकसान का जायजा लेने के बाद सरकारी स्तर पर इसका आंकलन कराकर फसल क्षति का मुवाएजा देने की घोषणा करेंगे।

Next:दहेज दानव का शिकार हुई एक गर्भवती महिला,प्राथमिकी हुई दर्ज।

इस जिले में कई प्रखंडों, पंचायतों में बाढ़ से लोग ग्रसित हैं,और फसलों की क्षति बड़े पैमाने पर हुई है, जिस का मुआवजा मिलना आवश्यक है।

👉Follow Our Facebook PageBIHARTV24 NEWS

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Ads Up

 


Ads Down