दुकान बंद करके घर जा रहे व्यवसायी को मारी गोली,इलाज के दौरान मौत..
NALANDA(Bihar Sharif Desk): नालंदा जिला में अपराध की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहा है। बदमाश नालंदा पुलिस को खुली चुनौती देने लगे हैं। नालंदा में दिनदहाड़े हत्या की वारदात सामने आई है।
दुकान बंद करके घर जा रहे स्वर्ण व्यवसायी को अपराधियो ने मारी गोली।इलाज के दौरान विम्स पावापुरी में हुई मौत।नालंदा थाना क्षेत्र के जुआफ़र गांव की घटना.