Nalanda Desk(BIHARTV24):
अभी-अभी एक बड़ी खबर नालंदा जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र के अंधना बेलदरिया पर गांव से आ रही है। जहां मामूली विवाद में बदमाशों ने मां बेटे को गोली मार दी । गंभीर हालत में दोनों को इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया । जहां से दोनों को पटना रेफर कर दिया गया ।
जख्मी श्याम बिंद की पत्नी रजिया देवी और पुत्र उदय बिंद है । परिजन गोली मारने का आरोप भाई और उसके पुत्र पर लगा रहे हैं । श्याम बिंद की माने तो वह अपने खेत में पेड़ की कटाई कर रहा था । जिस पर उसका भाई स्वरूप बिंद मना करने लगा । बात इतनी बढ़ गई कि स्वरूप बिंद और उसका पुत्र गुस्से में आकर दोनों को गोली मार दिया ।
घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी गांव पहुंचकर दोनों जख्मी को इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेजा । थानाध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि एहतियात के तौर पर पुलिस गांव में कैम्प कर रही है । आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में जुटी है ।
NEXT: दुकान बंद करके घर जा रहे व्यवसायी को मारी गोली,इलाज के दौरान मौत.. -नालंदा