भटकी हुई बच्ची को चाइल्ड लाइन ने उनके परिजनों से मिलाया..
नवादा:-गुरुवार को नवादा नगर थाना के तरफ से चाइल्ड लाइन नवादा को सूचना मिली कि एक भटकती हुई तीन साल की बच्ची मिली है। सूचना मिलते ही जिला समन्वयक राजकुमार ने चाइल्ड लाइन की टीम को नवादा नगर थाना भेजा। चाइल्डलाइन की टीम नवादा नगर थाना पहुंचकर बच्ची का काउंसलिंग किया।
तत्पश्चात चाइल्डलाइन की टीम एवं नगर थाना नवादा अपने अस्तर से छानबीन कर कर बच्चे के परिजनों को खोज निकाला। नगर थाना नवादा के थाना अध्यक्ष के उपस्थिति में काग़जी प्रक्रिया करते हुए चाइल्डलाइन एवं नगर थाना नवादा ने बच्ची को उनके परिजनों को सौंपा। इस मौके पर चाइल्डलाइन के टीम मेंबर राजा कुमार एवं वर्षा रानी मौजूद थे।
NEXT: नवादा-छेड़खानी का विरोध करने पर जमकर हुई मारपीट, चार जख्मी, सदर अस्पताल में भर्ती..
बिहार की हर खबर सबसे पहले देखे हमारे न्यूज़ वेबसाइट BiharTV24.in और YouTube चैनल BIHAR TV पर।दोस्तों हमारे फेसबुक Page को फॉलो करें और अपने आस-पास की हर छोटी बड़ी खबरों के लिए बिहार टीवी से जुड़े रहें।
👉Follow Our Facebook Page- BIHARTV24 NEWS