नालंदा | जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने शीतलहर और ठंड से आमजन की सुरक्षा के मद्देनज़र सभी अंचलाधिकारियों और नगर कार्यपालक पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि नालंदा जिले के प्रमुख स्थलों, चौक-चौराहों और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में आज से अलाव जलाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि ठंड के प्रकोप से राहत मिल सके।
प्रशासन की ओर से यह कदम कड़ाके की ठंड और शीतलहर के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए उठाया गया है। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि अलाव की व्यवस्था नियमित रूप से की जाए और जरूरत पड़ने पर और स्थानों पर भी अलाव जलाए जाएं।
शशांक शुभंकर ने जनता से भी अपील की है कि कोई भी समस्या होने पर संबंधित अधिकारियों से संपर्क करें, ताकि तुरंत समाधान किया जा सके। नालंदा जिला प्रशासन शीतलहर से बचाव के लिए सतर्क और सक्रिय है।