चितरंजन कुमार
चंडी (नालंदा):- नगर पंचायत चंडी के अंतर्गत मलबिहगा में ज्ञान जीविका महिला ग्राम संगठन के द्वारा सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत बुधवार को सुनीता देवी का किराना दुकान बबिता देवी को चाट दुकान खुलवाया गया। प्रखण्ड परियोजना प्रबंधन जितेन्द्र कुमार चौरसिया ने फीता काट कर उद्घाटन किया। बीपीएम चौरसिया ने बताया कि सतत जीविकोपार्जन के तहत जीविका से जुड़ीं अत्यंत गरीब दीदियों की चयन की जाती हैं। रोजगार उपलब्ध करा कर उन्हें स्वरोजगार बनाया जाता है।
जिससे वे स्वालंबी बनकर घर की गरीबी दूर कर सकें। इन्होंने बताया कि इस योजना अंतर्गत जीविका से जुड़ीं प्रखंड की सैकड़ों दीदियों के बहुरें हैं। कल तक उनकी आर्थिक स्थिती बेहद खराब थी। लेकिन जीविका के प्रयास से आज वे आत्मनिर्भर बन चुकी हैं। समन्वयक ने स्थानीय लोगों से की दुकान से सामान खरीदने की अपील भी की। क्षेत्रीय नोडल बी एम गौतम, एसजेवाई बीआरपी वरुण कुमार, सीसी नेहा कुमारी, एसजेवाई एमआरपी सोलॉनी कुमारी, हिमांशु कुमार, सीएम माधुरी देवी, आदि मौजूद थे।