समाजशास्त्र विभाग एवं इतिहास विभाग के ओर से हर घर ध्यान कार्यशाल का आयोजन प्रेमचंद सभा भवन में आयोजित किया गया

Views


 पटना:- काॅलेज के समाजशास्त्र विभाग एवं इतिहास विभाग के ओर से हर घर ध्यान कार्यशाल का आयोजन प्रेमचंद सभा भवन में आयोजित किया गया इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पटना काॅलेज के प्राचार्य प्रो. डॉ. संजय कुमार सिन्हा ने किया कार्यक्रम की रुप रेखा डॉ. शीतल शर्मा ने प्रस्तुत किया मुख्य अतिथि के रूप में नवनीत निलेन्द्र जी रहे जिन्होंने ध्यान के विभिन्न (आर्ट ऑफ लिविंग ) के प्रणालियों के बारे में ‌छात्रों को बताया गया जिसमें मानव मस्तिष्क की अवस्था, निर्णय लेने की क्षमता तथा संकोच जैसी विषयों पर बात की कार्यक्रम का संचालन बी.ए. तृतीय वर्ष के छात्र मो. राशिद अंसारी ने किया इस कार्यक्रम मे IQAS अध्यक्ष किरण कुमारी समाजशास्त्र व इतिहास विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉ. अविनाश कुमार ,डॉ नितिश कुमार डॉ. असलमा प्रवीण , , डॉ. असरफ , डॉ चंद्रभुषण राय, डॉ मायानन्द , डॉ स्नेहलता , डॉ सुर्यनाथ सिंह व मीडिया प्रभारी डॉ राधेश्याम व समाजशास्त्र विभाग एवं इतिहास व अन्य विभागों के बच्चें मौजूद रहे धन्यवाद ज्ञापन डॉ चिरंजीव कुमार ठाकुर ने किया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Ads Up

 


Ads Down