बिहारशरीफ:- बिहार शरीफ के पचासा चौक बाबा साहब के प्रतिमा के समक्ष डॉ भीमराव अंबेडकर संघर्ष विचार मंच के तत्वाधान में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया।
इस मौके पर डॉ भीमराव अंबेडकर संघर्ष विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल पासवान एंव मंच के प्रदेश अध्यक्ष सह फुटपाथ संघर्ष मोर्चा के जिला अध्यक्ष रामदेव चौधरी प्रदेश महासचिव बलराम साहब ने संयुक्त रूप से कहा कि उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में एक दलित परिवार के चार लोगों की एक साथ गोली मारकर निर्मम हत्या की घटना अतिदुखद व चिंताजनक है। घटना से 40 दिन पहले शिक्षक के पत्नी अपनी बच्ची के इलाज हेतु रायबरेली अस्पताल गई थी। अस्पताल से लौट के क्रम में चंदन वर्मा ने उनके साथ छेड़खानी, जाति सूचक गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी दी थी। इस घटना को लेकर 18 अगस्त रायबरेली कोतवाली थाना में चंदन वर्मा के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी। केस दर्ज होने के बाद चंदन बर्मा जेल चला जाता है। ठीक 40 दिन के बाद जेल से छूटने के बाद चंदन वर्मा सुनील कुमार (शिक्षक) के घर घुसकर उनको और उनके पत्नी पूनम भारती एवं दो पुत्री सृष्टि एवं लाडो को गोली मारकर हत्या कर दी।
उत्तर प्रदेश में हत्या,बलात्कार, लूट आम बात हो गई है। योगी सरकार करती है कि हम बुलडोजर एवं एनकाउंटर के सरकार हैं हमसे अपराधी दूर भागती है। उत्तर प्रदेश में सच पूछा जाए तो अपराधी को अब बुलडोजर एवं एनकाउंटर का भय खत्म हो गया है।
उत्तर प्रदेश के सरकार से मांग करते हैं कि पीड़ित परिवार के जो सदस्य घटना में बच गए हैं उसकी सुरक्षा मुहैया कराए एवं मृतक के परिवार को एक करोड़ रूपया सरकार दे। पीड़िता के एक परिवार को सरकारी नौकरी दे। सरकार दोषियों व वहां के पुलिस कर्मियों के खिलाफ भी सख्त कदम उठाए ताकि अपराधी बेखौफ न रहे।
इस अवसर पर डॉ भीमराव अंबेडकर संघर्ष विचार मंच के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सादीक अजहर जिला महासचिव महेंद्र प्रसाद नीतीश कुमार बिंदेश्वर दास चंदेश्वर महतो आदि दर्जनों की संख्या में लोग उपस्थित थे।
रामदेव चौधरी
डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संघर्ष विचार मंच के प्रदेश अध्यक्ष सह फुटपाथ संघर्ष मोर्चा के जिलाअध्यक्ष