चंडी (नालंदा)। जीविका प्रखण्ड परियोजना क्रियान्वयन इकाई, चंडी द्वारा चांदनी जीविका महिला संकुल संघ, तुलसीगढ़ में सतत जीविकोपार्जन योजना अंतर्गत चयनित लाभुकों का 30 सितंबर से 2 अक्टूबर ग्रेजुएशन का चल रहे तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण का अन्तिम दिन प्रखण्ड परियोजना प्रबंधन जितेन्द्र कुमार चौरसिया, सतत जीविकोपार्जन बीआरपी वरुण कुमार, सीएलएफ के सचिव जुली देवी द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर लाभुकों प्रेरित करते हुए सफल उद्यमी बनने को प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर एमआरपी स्वाति कुमारी, गौरव कुमार, उपस्थित थे। प्रशिक्षण में सरथा पंचायत के अनिता देवी, अंजनी देवी, अंजु देवी, सुनैना देवी,रीना देवी,कांति देवी,जीरा देवी,सीमा देवी, रुखाई पंचायत के बेवी देवी, सहित विभिन्न पंचायतों के कुल 24 लाभुकों को प्रशिक्षण देते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इन सभी लोगो को एस जे वाई योजना के तहत रोजगार करने के लिए आर्थिक लाभ दिया गया है।
जीविका का गैर आवासीय प्रशिक्षण संपन्न
October 02, 2024
0
Views