अखण्ड कीर्तन को लेकर निकाली गई कलश यात्रा।

Views

 


चितरंजन कुमार 

चंडी (नालंदा):- चंडी प्रखंड अन्तर्गत बुधवार को गांव महेशपुर और काकनपर के 201 महिलाएं और कन्याओं ने भव्य कलश शोभायात्रा निकाली। कलश यात्रा बर्मबाबा मंदिर से माधोपुरगढ़ शीतला स्थान तालाब पर पहुंची जहा प्रमहंश पाण्डेय ने विधिवत पूजा अर्चना कर कलश में जल भरवाया। इसके बाद कलश लेकर गाजे बाजे के साथ जैतीपुर, चंडी बाजार, होते हुए वापस अपने गांव में कलश लेकर भ्रमण करते हुए। बर्मबाबा मंदिर पहुंची।




 जहा कलश स्थापना किया गया। जिसके बाद मंदिर में 24 घंटे के लिए अखंड हरि कीर्तन का आयोजन किया गया। विधिवत पूजा अर्चना कर अखंड - कीर्तन आरंभ किया गया जो गुरूवार को हवन, महाप्रसाद वितरण, एवं भंडार के साथ-साथ संपन्न अखंड का समापन होगा। हरे राम हरे कृष्णा के उद्घोष से पूरे क्षेत्र गुंजायमान हो रहा है। इस अखंड हरे कीर्तन में गांव की महिलाओं, पुरुष, बढ़े , बुजुर्ग एवं नौयुबक को अच्छी खासी भागीदारी देखी गई। मुख्य अथिति पूर्व जिला परिषद् पिंकी कुमारी, राजू गोप, समाज सेवी प्रेम कुमार सिन्हा, व्यवस्थापक जग्गू प्रसाद,अखंड कीर्तन में पुजारी, अभिषेक कुमार, शिशुपाल कुमार, ग्रामवासी सामिल मुख्य रूप से दिलीप प्रसाद,मनोज प्रसाद, विकाश पासवान,रवि कुमार, भोला कुमार, एवं अन्य ग्रामवासी सामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Ads Up

 


Ads Down