मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में तेजी से हो रहा है विकास श्रवण कुमार

Views

 

बेलदारीया गाँव 29 लाख की लागत से मनरेगा से ईंट सोलिंग का उद्घटान करते श्रवण कुमार व अन्य


बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि सूबे के मुखिया नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार दुगनी गति से विकास कर रहा है गाँव के लोगो को अब शहरों जैसी सुविधा मिल रहा है ये सब सम्भव हुआ है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सोच व मेहनत के कारण ये बाते मंत्री कुमार ने प्रखण्ड के ममुरबाद पंचायत के बेलदारिया गाँव मे मनरेगा योजना से 29 लाख की लागत से ईंट सोलिंग व सड़क के उदघाटन के दौरान कह रहे थे वही उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार में बिहार तेजी से विकास कर रहा है किसानों के सिंचाई के लिए बिजली की अलग फीटर की व्यवस्था की गई है ताकि किसानों की बिजली की मुक्कमल व्यवस्था हो सके किसान खुशहाल होंगे तो प्रदेश और देश खुशहाल होगा वही जदयू के वरिष्ट नेता राजेन्द्र प्रसाद ने कहा कि बिहार में न्याय के साथ विकास हो रहा है बिहार में जो काम हुआ है उसका अनुकरण दूसरे राज्य में हो रहा है इस अवसर पर प्रखण्ड प्रमुख रेखा देवी उपप्रमुख अविनाश कुमार मौर्य मनोज प्रसाद जनार्धन चंद्रवंशी आदि लोग उपस्थित थे




फ़ोटो बेलदारीया गाँव ईट सोलिंग का उदघाटन करते मंत्री श्रवण कुमार व अन्य



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Ads Up

 


Ads Down