जीविका कौशल रथ को बीपीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।

Views

 


चितरंजन कुमार 

चंडी नालंदा। प्रखण्ड स्थित जीविका कार्यालय में शनिवार को बीपीएम जितेन्द्र कुमार चौरसिया ने जीविका कौशल रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।उन्होंने कहा कि कौशल रथ प्रखण्ड के विभिन्न पंचायतों में जाकर भ्रमण कर सभी युवक-युवतियों की प्रचार के जरिए कौशल विकास और रोजगार के अवसरों के बारे में जानकारियां दी जाएगी। इससे हुनरमंद बनने और रोजगार प्राप्त करने के उद्देश्य से युवाओं में जागरूकता का संचार होगा। बताया कि दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत जीविका द्वारा प्रखंड के प्रत्येक ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले युवक- युवतियों के कौशल विकास और रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने का प्रयास युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। इसी उद्देश्य से कौशल रथों का परिचालन सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में किया जा रहा है।



 इस अवसर पर जीविका के बीपीएम जीतेन्द्र कुमार चौरसिया ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को कौशल विकास के लिए प्रोत्साहित करना और उनके लिए रोजगार के अवसर सृजित करना है। इस अवसर पर ऐसी राजीव रौशन, एस जे वाई बीआरपी वरुण कुमार, एलएचएस नीरज कुमार, सीसी मुन्नी कुमारी प्रतिभा, ऋषिका, जॉब नोडल सुनीता कुमारी, एसजेवाई एमआरपी चितरंजन कुमार, आशीष, हिमांशु, सौरभ, सोलोनी कुमारी, संकल्प सीएलएफ के लीडर व सहित जीविका के अन्य कर्मी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Ads Up

 


Ads Down