रोटरी नालन्दा एवं रोटरी वसुंधरा पटना के द्वारा तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

Views


नूरसराय नालंदा। रोटरी नालन्दा एवं रोटरी वसुंधरा पटना के द्वारा तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम कथौली, नूरसराय में किया गया। इस प्रतियोगिता में बहुत सारे प्रतिभागियों ने भाग लिया। दो चरणों में सम्पन्न हुई प्रतियोगिता में 6 विजेता को उचित उपहार एवं सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। प्रथम पुरस्कार रजनीकांत, द्वितीय पुरस्कार रॉकी कुमार, तृतीय पुरस्कार विकासकान्त कुमार ने प्राप्त किया। उपहार एवं पुरस्कार रोटरी नालन्दा, वसुंधरा पटना, बिहारशरीफ एवं राजगीर के द्वारा दिया गया। प्रतियोगिता के साथ साथ रोटेरियन का मिलना जुलना कार्यक्रम भी था, जिसमें मण्डल 3250 के 9 क्लब के सदस्य शामिल हुए। रोटरी वसुंधरा पटना, नालन्दा, राजगीर, पटना, बिहारशरीफ, पटना आर्यन, शेखपुरा सेंट्रल, तथागत बिहारशरीफ़ एवं पटना सिटी के सदस्यों से कार्यक्रम गुलजार हो गया।

 सभी सदस्यों ने जल्द ही Intercity club meet के आयोजन की बात रखी, जिसे फरवरी में करने का बात हुई। सभी सदस्यों का स्वागत रो० उमेश जी एवं रो० अंजना जी ने किया। कार्यक्रम का आयोजन रो० रविशंकर एवं परियोजना निदेशक रो० आदित्य कुमार ने प्रतियोगिता करवाया। उपस्थित सभी सदस्यों को रोटरी नालन्दा के अध्यक्ष रो० राजा बाबू ने धन्यवाद देकर आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में रो० डॉ० दिनेश, रो० श्याम बाबू, रो० डॉ० विभा, रो० डॉ० अजय, रो० पंकज, रो० दिग्विजय, रो० डॉ० अशोक, रो० सुनीता, रो० निभा, रो० उजाला, रो० संजीत, रो० सुमित, रो० डॉ० अजीत, रो० डॉ० अवधेश, रो० मनोज रस्तोगी, रो० परमेश्वर, रो० डॉ० सुजीत, रो० अनुज, रो० सी बी शर्मा, रो० अंजु, रो० संतोष, रो० विजय यादव, रो० शम्भू, रो० डॉ० रामाश्रय सिंह, रो० दिनेश, रो० धर्मेन्द्र, रो० प्रदुमन आदि सदस्य मौजूद थे। कार्यक्रम का समापन पौधा लगाकर किया गया। पौधा लगाने का उद्देश्य यादें के साथ साथ पर्यावरण को संरक्षित करना भी है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Ads Up

 


Ads Down