चितरंजन कुमार
चंडी ( नालन्दा):- चंडी प्रखण्ड के रुखाई पंचायत अंतर्गत ग्राम काकनपर में शनिवार को सुबह 11:05 बजे से देवी स्थान 24 घंटे का अखंड हरि कीर्तन का आयोजन किया गया है। जिसमे पुजारी चितरंजन कुमार, प्रकाश कुमार, संजय कुमार, बिट्टू कुमार, दीपक कुमार एवं आचार्य धर्मदत पांडेय थे। जिसमे ग्राम वासियों ने विधिवत पूजा-अर्चना कर अखंड-कीर्तन आरंभ कराया जो रविवार को हवन, महाप्रसाद वितरण एवं भंडारा के साथ संपन्न अखंड का समापन होगा।
श्री राम जय राम के उद्घोष से पूरे क्षेत्र गूंजायमान हो रहा है। इस अखंड हरि कीर्तन में गांव की पुरुष, महिलाओं और युवाओं साथ में बच्चे को अच्छी खासी भागीदारी देखी गई। मौके पर सत्यम कुमार, राम कुमार, रितेश कुमार, नीतीश कुमार, अजय कुमार, मनीष कुमार, शैलेश पासवान, सहित कई अन्य ग्राम वासियों उपस्थित थे।





