बिहार शरीफ। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की पुण्यतिथि के मौके पर ज्ञान की भूमि नालंदा जिला के बिहार शरीफ स्थित हॉस्पिटल मोड़ चौराहा पर जननायक को भारत रत्न दिलाने की मांगो को लेकर शांतिपूर्ण धरना दिया गया । धरने की अध्यक्षता सत्येंद्र ठाकुर ने की । अपने अध्यक्षीय वक्तव्य में सत्येंद्र ठाकुर ने कहा कि गुदड़ी के लाल कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न मिलना चाहिए । वे वंचितों एवं शोषितो के मसीहा थे। मौके पर धरना के संयोजक रवि रंजन कुमार ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर सादगी, सरलता एवं उच्च व्यक्तित्व के धनी थे। जल्द से जल्द भारत सरकार को भारत रत्न देने का विचार करना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार शरीफ स्थित कर्पूरी भवन में कर्पूरी ठाकुर की आदमकद प्रतिमा लगनी चाहिए। पूरे शहर में कर्पूरी जी के नाम से एक भवन तो है मगर अफसोस की बात है कि उनके नाम पर कोई मूर्ति नहीं है।धरना कार्यक्रम के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को डाक के द्वारा भारत रत्न देने की मांगों को लेकर रजिस्ट्री के माध्यम से मांग पत्र भेजा गया।
धरना कार्यक्रम में गोरख ठाकुर,
अरविंद कुमार ,विनोद कुमार, अरविंद ठाकुर, उमेश कुमार शर्मा, दिनेश ठाकुर ,शंकर शर्मा, बबली ठाकुर ,अजय शर्मा, मिथिलेश शर्मा, संजय शर्मा, पूर्व प्रबंधक अशोक शर्मा सहित गणमान्य लोग उपस्थित हुए ।इस धरने में जिले के बुद्धिजीवी , ,समाजसेवी सहित सक्रिय कार्यकर्ता गण शामिल हुए ।सभी ने जननायक को भारत रत्न दिलाने की मांगो का पुरजोर समर्थन किया ।कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न मिलने की मांगो को लेकर वर्षो से मांग की जा रही है । मौके पर उपस्थित वक्ताओं ने धरने के माध्यम से मांग किया कि जननायक कर्पूरी जी के सादगी पूर्ण जीवन,समाज और देश के प्रति उनके योगदान सहित उनके महान उद्देश्यों और उनकी अमर लोकप्रियता को देखते हुए अविलंब भारत रत्न देने की घोषणा की जाय ।
धरना के बाद 3 सदस्य प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी नालंदा से मिलकर अपनी मांग पत्र सौंपा। जिलाधिकारी नालंदा से मांग पत्र में कर्पूरी भवन में कर्पूरी ठाकुर की आदमकद प्रतिमा लगाने , लेकर मांग शामिल है।





