एएसआई का आरोपी से घूस मांगने का ऑडियो वायरल

Views

 


NALANDA

जिले की पुलिस का घूस मांगने का कई बार ऑडियो-वीडियो वायरल हो चुका है। इस बार एक जमादार का घूस मांगने का ऑडियो वायरल हुआ। ऑडियो कतरीसराय थाना के एएसआई का बताया जा रहा है। ऑडियो में कथित पदाधिकारी खर्चा-पानी मांग रहे हैं। साथ ही बालू के धंधेबाज से बोहनी करने की बात भी कह रहे हैं। ऑडियो में खर्चा-पानी मांगने वाली आवाज किसी जमादार की बतायी जा रही है।

Audio RecordingAudio

तीन मिनट से अधिक के ऑडियो में पहले दो लोग बात करते हैं। कोर्ट से बेल कराने की बात होती है। इसी बीच एक आदमी कहता है कि सर से बात करो। तीसरा आदमी कहता है कि वह कोर्ट जा रहा है। काम हो जाएगा। बोहनी कराओ। बिना खर्चा-पानी के काम नहीं होगा। वह आदमी बालू के धंधेबाज को पहले कतरीडीह मोड़, बाद में राय जी के होटल पर बुलाता है। साथ ही माल-पानी लेकर आने के लिए कहता है। ऑडियो में कटौना का भी जिक्र है। 

ऑडियो में कुल तीन लोगों की आवाज है। इसमें से एक बालू का धंधेबाज है। इसके खिलाफ 15 दिन पहले एफआईआर हुई थी। दूसरा धंधेबाज जो लाइनर का काम कर रहा है और तीसरी आवाज पुलिसवाले की बतायी जा रही है। राजगीर डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि उन्होने थानेदार को वायरल ऑडियो के जांच का आदेश दिया है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Ads Up

 


Ads Down