आस्थावां में 7 लाख की विदेशी शराब बरामद,धंधेबाज की निशानदेही पर ईट भट्ठा और कुएं से मिला शराब, तत्काल 3 गिरफ्तार

Views

 


अस्थावां :नालंदा की उत्पाद एवं मद्य निषेध की टीम ने मंगलवार देर रात विदेशी शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया। धंधेबाज की निशानदेही पर  अस्थावां थाना क्षेत्र के *मनोरमपुर* गांव में ये छापेमारी की गई। पुलिस ने ईट भट्ठा और कुएं में छिपाकर रखे गए भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया।


गिरफ्तार धंधेबाजों में बिहार थाना क्षेत्र के गौरागढ़ निवासी कृष्णा यादव का पुत्र रोहित कुमार , अस्थावां थाना क्षेत्र के बाजार निवासी हरिलाल रविदास और उसका पुत्र रोहित कुमार शामिल है।


उत्पाद निरीक्षक रामनरेश महतो ने बताया कि गुप्त सूचना पर गौरागढ़ निवासी रोहित कुमार को 4 कार्टन विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। उसने पूछताछ में अस्थावां थाना क्षेत्र के मनोरमपुर निवासी कुछ धंधेबाजो का नाम बताया। जिसके बाद टीम बनाकर ईट भट्ठा पर छापेमारी की गई जहां कुआं और भट्टे में छिपाकर रखे गए करीब 50 कार्टन विदेशी शराब को बरामद किया गया है। बरामद शराब की कीमत करीब 7 लाख बताई जा रही है।

NEXT: हरनौत के एक कुएं में मिला व्यक्ति का शव, पुलिस जांच में जुटी

उत्पाद निरीक्षक ने बताया कि ईट भट्ठा मालिक की पहचान में मध निषेध की टीम जुट गई है। पूर्व में भी वहां से भारी मात्रा में शराब बरामद हुई थी। जिसका भी रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। मध निषेध की टीम मुख्य धंधेबाजों का भी पता लगा रही है कि और कौन-कौन लोग इसमें शामिल हैं।


छापेमारी टीम में मध निषेध के अधिकारी विश्वजीत कुमार सिंह ,रजत कुमार चौधरी के अलावे उत्पाद के जवान शामिल रहें।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Ads Up

 


Ads Down