वैशाली/लालगंज : जन अधिकार युवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राजू दानवीर ने आज लालगंज के करतहां निवासी मुकेश पटेल की बेटी काजल हत्याकांड में सरकार से एसआईटी जांच की मांग की। साथ ही उन्होंने कहा कि इस मामले में अपराधी को स्पीडी ट्रायल से सजा मिले तभी न्याय होगा। उन्होंने आज पीड़ित परिजनों से उनके घर जाकर मुलाकात की और उसके बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि इस घटना में परिजनों का आरोप है कि स्थानीय प्रशासन और डीएसपी की भूमिका संदिग्ध है।
दानवीर ने पत्रकारों से कहा कि मृतक काजल के परिजनों जानकारी के अनुसार, मृतक काजल को आरोपी ने बहला-फुसलाकर प्रेम प्रसंग का जाल रचा और उससे शादी कर ली बाद में व मृतक को दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगा और अंततः उसकी हत्या कर दी। मामले में दर्ज एफआईआर आरोप सिद्ध हों ऐसा कोई धारा नहीं लगा है। आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं जबकि परिजनों का आरोप है कि केस में कुल 10 नामजद में से चार आरोपियों के केस को जांच अधिकारी और वरीय पुलिस अधिकारी द्वारा हटा दिया गया है जिससे जांच की निष्पक्षता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि दरोगा अपनी गाड़ी में आरोपी को बिठाकर डिएसपी के चेंबर में ले जाकर मामले को रफा-दफा करने का प्रयास किया।
दानवीर ने कहा कि यह मामला बेहद गंभीर और संगीन है। इस मामले की निष्पक्ष जांच वरीय अधिकारी के नेतृत्व वाली एसआईटी की टीम करें और दोषी लोगों को दंडित करें। पीड़ित मुकेश पटेल को अभी तक न्याय नहीं मिल पाया है। हम और हमारी पार्टी उन्हें न्याय दिलाने के लिए हर संभव कोशिश करेंगे।




