साकिर आलम की रिपोर्ट
शिवहर:- मख्यमंत्री नीतीश कुमार की समाधान यात्रा शुक्रवार की सुबह शिवहर पहुंची। सीतामढ़ी से भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सीएम नीतीश कुमार पिपराही प्रखंड के बसहिया शेख गांव पहुंचे। यहां उन्होंने सरकारी विकास योजनाओं का जायजा लिया और ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। इस दौरान सीएम ने जीविका दीदियों से भी बात की। गांव में बने सड़क और नाले का निरीक्षण किया। सीएम ने डीएम मुकुल कुमार गुप्ता से योजनाओं की जानकारी ली।
कड़ाके की ठंड में उत्साह के साथ लोगों से मिल रहे सीएम
मुख्यमंत्री के साथ मौके पर अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान समेत बडी संख्या में पदाधिकारी, जन प्रतिनिधि और आमजन मौजूद रहे। कुछ देर में सीएम सड़क मार्ग से छतौना के लिए रवाना होंगे। पिपराही प्रखंड के छतौना गांव में 81 करोड़ 73 लाख रुपये की लागत से सात एकड़ 52 डिसमिल भू-भाग में फैले इंजीनियरिंग कालेज का सीएम नीतीश कुमार उद्घाटन करेंगे। कड़ाके की ठंड के बावजूद सीएम नीतीश के साथ-साथ स्थानीय लोगों में उत्साह दिख रहा है।






