देवघर में प्यार नालंदा में शादी...

Views

 



देवघर में हुआ प्यार और 5 माह बाद बिहार में शादी, मंदिर में प्रेमी युगल ने लिए सात फेरे

NALANDA: कहते हैं की प्यार अँधा होता है। यह ऊँच-नीच, जाति और धर्म की दिवार को नहीं पहचानता है। ऐसा ही मामला नालंदा जिले में सामने आया है। सावन महीने में भोले की नगरी देवघर में आँखें चार हुई और 5 माह बाद बिहार में प्रेमी जोड़े ने मंदिर में सात फेरें लेकर सदा के लिए एक हो गए। दरअसल नालंदा जिले के लहेरी थाना क्षेत्र के लहेरी मोहल्ला निवासी सुरवीन प्रसाद की पुत्री पूनम कुमारी पिछले सावन माह में जल चढ़ाने के लिए देवघर गई थी। इसी दौरान उड़ीसा के संबलपुर निवासी महेंद्र मिश्रा के पुत्र विश्वनाथ मिश्रा उर्फ विक्की से जान पहचान हुई। इसके बाद दोनों ने एक दूसरे का मोबाइल नंबर लिया। नम्बर मिलने के घंटों दोनों एक दूसरे से बात करने लगे।बात करने के दौरान दोनों के बीच प्यार हो गया और दोनों साथ जीने मरने की कसमें खाने लगे। हालांकि युवती के परिवार वाले इस रिश्ते के खिलाफ थे। 5 माह तक दोनों मोबाइल पर बात करने के बाद सोमवार को युवती ने युवक को मिलने के लिए बिहारशरीफ बुलाया। जिसके बाद मोहल्लेवासियों ने दोनों की रजामंदी के बाद मंदिर में शादी करा दी। 


शादी के बाद युवती काफी खुश है। हालांकि उसका कहना है कि मेरे परिवार वाले इस शादी से नाराज हैं। मगर प्रेमी के परिवार वाले हम लोगों का साथ दे रहे हैं। वही युवक भी शादी से खुश है। लहरी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि मंदिर में प्रेमी जोड़े की शादी रचाई जाने की सूचना मिली थी। मगर शादी का किसी ने विरोध नहीं किया और ना ही किसी ने इसकी लिखित शिकायत की है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Ads Up

 


Ads Down