चितरंजन कुमार
चंडी (नालंदा):- चंडी नगर पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने पदभार ग्रहण किया। कार्यपालक पदाधिकारी संदीप कुमार द्वारा बुके देकर नगर पंचायत के प्रशासनिक भवन में स्वागत किया गया । उसके बाद कार्यपालक पदाधिकारी ने मुख्यपार्षद उप मुख्यपार्षद व पार्षद संग बैठक कर कार्यों के बारे में विस्तार से बताया। पदभार ग्रहण करने के पश्चात मुख्य पार्षद मनोज कुमार व उप मुख्यपार्षद प्रवीण कुमार सुमन ने बताया कि सभी वार्डों के नवनिर्वाचित वार्ड पार्षदों के साथ समन्वय स्थापित कर नगर क्षेत्र के विकास के लिए कार्य किया जाएगा साथ ही साथ प्रबुद्ध नागरिकों को भी विकास के लिए उनके सुझाव को शामिल करते हुए नगर के विकास के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। कार्यक्रम में पार्षद राकेश रौशन ,सूरज बंटी ,नीलम कुमारी ,पूजा कुमारी ,सरीता देवी , कंचन कुमारी ,श्रद्धा देवी , शत्रुघ्न कुमार ,लक्ष्मी देवी ,निभा कुमारी ,ललन केवट एवं पार्षदों के परिजन भी उपस्थित थे ।




