ASTHAWAN थाना में हुई सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक, पुजा में डीजे बजाने पर रहेगी पूर्ण रूप से पाबंदी

Views

ASTHAWAN थाना में हुई सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक,सरस्वती पूजा में नहीं बजेंगे डीजे, मूर्ति रखने के लिए लेना होगा लाइसेंस 


मो० हमजा अस्थानवी


असथावां : शांतिपूर्ण माहौल में सरस्वती पूजनोत्सव संपन्न कराने को लेकर रविवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार व थानाध्यक्ष मो० शोएब अख्तर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में थाना क्षेत्र के अधिकारियों के अलावा पंचायत प्रतिनिधि व आम प्रबुद्ध लोग शामिल हुए। इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार ने कहा कि पूर्व की तरह ही इस बार भी सरस्वती पूजा शांति एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण में क्षेत्र में मनाएं। इसके लिए सभी पूजा कमेटी को लाइसेंस लेना अनिवार्य है। पूजा स्थल पर डीजे पर प्रतिबंध है। उन्होंने पूजा कमेटियों से हुड़दंगियों पर नजर रखने एवं तुरंत सूचना देने की बात कही। वही थानाध्यक्ष मो० शोएब अख्तर ने उपस्थित लोगों से सरस्वती पूजा शांति पूर्वक मनाने कि अपील की। बिना लाइसेंस लिए पूजा की अनुमति नहीं दी जाएगी। पूजा आयोजक से आवेदन प्राप्त होने पर उनको नियमानुसार लाइसेंस प्रदान कराया जाएगा। पूजा स्थल पर डीजे का प्रयोग नहीं करना है।मूर्ति पूजा व विसर्जन के दौरान अश्लील गाने पर पूर्णतया रोक रहेगगा। पुजा पंडाल में मधुर भक्तिमय भजन के साथ पुजा कर सकते हैं। 


बिना किसी तामझाम का अगले दिन प्रतिमा विसर्जन करने की बात कही गई। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। डीजे को जब्त कर डीजे मालिक और पूजा लाइसेंसधारी पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही कहा कि पूजा में शांति भंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर एस आई रवि कुमार गुप्ता के साथ दर्जनों प्रतिनिधि मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Ads Up

 


Ads Down