मो० हमजा अस्थानवी
अस्थावां जनता दल यूनाइटेड (अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ) की संगठन बैठक अस्थावां प्रखंड जदयू कार्यालय में कि गई । इस बैठक की अध्यक्षता कर रहे प्रखंड अध्यक्ष मो० साइस्ता इकबाल (राजा बाबू) ने किया।बैठक में मुख्य रूप से संगठन को लेकर चर्चा हुई,जिसमे अधिक से अधिक संख्या में अकलियतों को जोड़ने पर बल दिया गया। मो० असगर समीम ने कार्यकर्ताओं से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली बिहार सरकार के चल रहे लोक कल्याणकारी खासकर अकलियतों से जुड़ी योजनाओं के बारे में अधिक से अधिक संख्या में लोगों से रूबरू कराये जाने की जानकारी देते हुए आम अवाम को अवगत कराये जाने की अपील की।
उन्होंने कहा कि नालांदा का इलाका अल्पसंख्यक बाहुल्य इलाका है और राज्य सरकार की इस इलाके के विकास और उत्थान को लेकर शुरू से ही इनायत रही है।शहर से लेकर गांव तक में राज्य सरकार की योजनाओं ने विकास की गाथा को लिखा है।जिसकी जानकारी आम अवाम को देना पार्टी के हरेक कार्यकर्ताओं का परम कर्तव्य है। बैठक को जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मो० ईमरान रिजवी ने भी सम्बोधित किया और कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने योजनाओं के माध्यम से अल्पसंख्यक समाज के सामाजिक,राजनीतिक और आर्थिक उत्थान की दिशा में सकारात्मक प्रयास किया है और इसी का नतीजा है कि इलाके में विकास की बयार बह रही है। राजा बाबू ने संघटन को मजबूत करने एवं सरकार के लाभकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचने और उनके हित में काम करते रहने का अनुरोध किया। इससे पहले के असगर समीम,ईमरान रिजवी जदयू कार्यालय पहुंचने ओर कार्यकर्ताओं ने बुके देकर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।
बैठक को जदयू के नेता नैय्यर,ओईयाव अध्यक्ष मो० सोहराब,कोनन अध्यक्ष मो० ईमरान,डुमरामा अध्यक्ष मो० सकील अहमद, गिलानी अध्यक्ष मो० फैयाज अख्तर,मुर्गियाचक अध्यक्ष मो० मौदूद आलम, को बनाया गया।






