नालंदा - अभियान के नाम पर उत्पाद विभाग द्वारा जबरन फसाए जाने का आरोप लगा परिजनों ने किया जमकर हंगामा .....

Views

 


Nalanda: अभियान के नाम पर ग्रामीणों को जबरन उत्पाद विभाग द्वारा फंसा कर जेल भेजे जाने के विरोध में गुरुवार को दीपनगर के चकदिलावर और नगरनौसा के सैकड़ों ग्रामीणों ने उत्पाद विभाग के कार्यालय के समीप घेराव करते हुए जमकर हंगामा किया  । हंगामा कर रहे लोगों का आरोप है कि उत्पाद विभाग की टीम छापेमारी के दौरान प्रभु केवट ,मनोज केवट, जितेंद्र उर्फ छोटू ,धनंजय केवट, और टमटम केवट समेत पांच लोगों को बेवजह गिरफ्तार कर थाना लायी। यह कोई पहला मामला नहीं है । इसके पहले भी कई लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया हैं। हर सप्ताह अभियान के दौरान अधिक से अधिक गिरफ्तारी दिखाने के लिए भोले भाले लोगों को गिरफ्तार कर अपनी वाहवाही लेने में लगे रहते हैं । ग्रामीणों ने सभी गिरफ्तार लोगों को बेकसूर बताया। 


इसी तरह कोसुक के लोगों ने बताया कि अहले सुबह उत्पाद विभाग की टीम अनिल चौधरी के घर में घुस आई एवं महिलाओं और पुरुषों के साथ मारपीट करते हुए जबरदस्ती घर से गृहस्वामी अनिल चौधरी को पकड़ कर अपने साथ ले गई।  वहीं शौच के लिए जा रहे हैं वाल्मीकि पासवान को भी उत्पाद विभाग की पुलिस पकड़ कर अपने साथ लेकर चली गई।  ग्रामीणों का कहना है कि उत्पाद विभाग की टीम अक्सर उन लोगों को परेशान और प्रताड़ित करते रहती हैं। 



उत्पाद निरीक्षक राम नरेश महतो ने बताया कि पूर्व में इन लोगों के ऊपर उत्पाद के मामले दर्ज हैं । इसी मामले में इन लोगों को गिरफ्तार किया गया है वहीं इनके साथी मौके से दो बोतल शराब लेकर भाग गया था । बेवजह किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Ads Up

 


Ads Down