नालंदा – जिले के रहुई थाना क्षेत्र के सरमेरा बिहटा मार्ग पर रहुई फोरलेन पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार एक किशोर की मौत हो गयी। मृतक रहुई निवासी रंजीत कुमार का 16 वर्षीय पुत्र आशीष कुमार है। किशोर 2023 में इंटर की परीक्षा देने वाला था। मृतक के मामा ने बताया कि सोमवार की देर शाम एक दोस्त उसे घर से बुलाकर ले गया ।
Next Don't Miss: नालंदा कॉलेज में सड़क सुरक्षा को लेकर शपथ कार्यक्रम का आयोजन
जैसे ही वह फोरलेन पर बाइक चढ़ा रहा था इसी बीच तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक में जबरदस्त टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया । जबकि उसका दोस्त हादसे के बाद मौके से फरार हो गया। आनन फानन में स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल लाया जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
रहुई थानाध्यक्ष नंदन कुमार सिंह ने बताया कि अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार किशोर की मौत हुई है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बाइक की पहचान की जा रही है शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दी गई है।
Add Your Educational Institute on Internet
Contact Us- WhatsApp
Demo




