NALANDA: बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देशानुसार अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस के अवसर पर 10 दिसम्बर 22 को विधिक सेवा सदन व्यवहार न्यायालय नालंदा बिहारशरीफ में मानव अधिकार के लिए कैंडल मार्च निकाला गया। जिसमें मोहम्मद हसमुद्दीन अंसारी जिला एवम सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष और रचना अग्रवाल,
अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार नालंदा के निर्देशन में पारा विधिक स्वयंसेवक और जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कर्मचारियों* द्वारा विधिक सेवा सदन व्यवहार न्यायालय से अम्बर मोर तक कैंडल मार्च निकाला गया।
इस अवसर पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने मानव अधिकार के बारे में उपस्थित लोगोंको जागरूक किया गया। इस मौके पर पारा विधिक स्वयंस्ववक के रूप में राजीव कुमार , राजेश कुमार पांडेय, अभिषेक कुमार, आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम के सहयोग के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सहायक बालमुकुंद, अरविंद, मधुसूदन, ने सहयोग किया।





