बिहार विधानसभा में BJP पर हत्थे से उखड़े CM नीतीश....तुम लोग शराबी हो गए हो, पूरे बिहार में गंदा काम कर रहे हो..

Views

 


बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन सदन में शराब से हुई मौत के सवाल पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भड़क गए। छपरा में जहरीली शराब से मौत के सवाल पर बीजेपी विधायकों ने सदन में जमकर नारेबाजी कर रहे थे। इसपर नीतीश कुमार बेहद नाराज हो गए और चिल्लाकर कहने लगे- 'तुम (BJP) लोग गंदा काम कर रहे हो। सबको भगाओ यहां से। अब तो बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। तुम लोग शराबी हो गए हो। अब टॉलरेट नहीं किया जाएगा। तुम लोग पूरे बिहार में गंदा काम कर रहे हो। पहले क्या बोलते थे, अगर नहीं संभले तो काफी बुरा हो जाएगा। तुम लोग शराब के पक्ष में हो गए। जो लोग गंदा शराब पीकर मर रहे हैं उनके पक्ष में हो गए हो। मैं तो कुछ नहीं बोलता था, अब मैं और अभियान चलाऊंगा।' नीतीश कुमार ने आगे कहा कि तुम लोग गिर गए हो, कितना इज्जत दिया तुम लोगों को, लेकिन तुम क्या कर रहे हो, तुम लोग अपने आप को बर्बाद कर रहे हो। शोर शराबे के बीच सीएम नीतीश कुमार बेहद आक्रामक दिखे। तुम लोगों ने शराब नहीं पीने का संकल्प लिए थे और आज शराब पीने वालों को मुआवजा देने की मांग कर रहे हो।

Check Twitter Status

इसके बाद विजय कुमार चौधरी ने कहा कि इन्हीं लोगों के कहने पर पूरे सदन ने शराब नहीं पीने को संकल्प लिया था, आज शराब पीने वालों को मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं। इसपर नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने नीतीश कुमार से सदन में माफी मांगने को कहा। माफी मांगने की बात मुख्यमंत्री जैसे ही सुने वह फिर से जोर-जोर से बोलने लगे। वहीं बीजेपी विधायक जय श्री राम की नारेबाजी करते रहे। बीजेपी विधायक कुढ़नी तो झांकी है, पूरा बिहार बाकी है।


बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमलावर रहे। उन्होंने सदन के सदस्यों को धमकाते हुए बर्बाद करने की धमकी दी। उन्होंने कहा जब शराबबंदी कानून लाया जा रहा था, तब सभी इसके पक्ष में थे। उन्होंने सदन में सवाल पूछते हुए कहा कि जब शराबबंदी कानून लाया जा रहा था, तब पक्ष में थे या नहीं, जवाब दो। उन्होंने सदन के भीतर सब को भगाने की बात कही। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सदन के भीतर एक बार फिर से गुस्से में नजर आए, उन्होंने सदन के सदस्यों को भगाने की बात कही। उन्होंने सभापति की तरफ इशारा करते हुए कहा 'भगाओ सबको'। बीजेपी विधायकों के भारी हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही 15 मिनट तक के लिए स्थगित कर दी गई।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Ads Up

 


Ads Down