ये व्यक्ति का नाम – नंदू चौहान, पिता – रामजी चौहान उम्र 35 वर्ष ग्राम:- बेलछी शरीफ पंचायत पलट पूरा, बिहार शरीफ विधानसभा क्षेत्र का निवासी है, भांजी की शादी के दिन 14/05/2022 से लापता है, ग्रामीण एवं अभिभावकों द्वारा काफी खोजबीन की गई लेकिन मिल नहीं पाया, अगर किन्हीं बन्धु को मिले तो इस नम्बर पर जानकारी देने की कृपा करेंगे, उचित इनाम भी दिया जाएगा ।
यह विज्ञापन नहीं है। सहायता के लिए मुफ्त प्रकाशित किया जा रहा है। जिन बंधुओ को इस लड़के के बारे में पता चले इस नम्बर पर सूचित कर दें । 9162417266
गुमशुदा की तलाश
नाम : नंदू चौहान
पिता: राम जी चौहान
ग्राम + पोस्ट : बेलछी शरीफ
थाना : मानपुर
ज़िला: नालंदा
उम्र : 35
इस व्यक्ति को खोजने बाले को उचित इनाम दिया जाएगा। यह सर्जन के बारे में कुछ भी जानकारी मिलने पर इस नम्बर पर सम्पर्क करें : 9162417266
इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करें दोस्तों। ?






