अस्थावां जामा मस्जिद में अदा की गई अलविदा जुमे की नमाज,ईद की नमाज कब और कहां जानिए

Views

 


मो० हमजा अस्थानवी

अस्थावां : जामा मस्जिद में 2 साल से रमज़ान समेत सभी त्योहारों पर कोरोना का पहरा रहा है. अब कोरोना के हद में आते ही लोग त्योहार पहले जैसे मना रहे हैं. जैसा की सभी जानते हैं कि रहमतों और बरकतों का महीना रमज़ान खत्म होने वाला है. 2 साल बाद मुस्लिम भाई मस्जिदों में नमा़ज अदा कर रहे हैं. शुक्रवार को अलविदा का जुम्मा में सभी मुस्लिम भाई मस्जिदों में नमाज अदा किए। अस्थावां प्रखंड के प्रत्येक गांव और मोहल्ले में स्थित मस्जिदों में शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई। विभिन्न मस्जिदों में नमाजियों ने देश में अमनो-अमान की दुआ मांगी। अस्थावां जामा मस्जिद समेत विभिन्न मस्जिदों में अलविदा जुमा की नमाज शांतिपूर्वक पढ़ी गई। अलविदा जुमा, रमजान की फजीलत व ईद के बारे बयान किए गए। देश में अमनों-अमान व खुशहाली के लिए दुआ मांगी गई। अस्थावां ईदगाह में ईद की नमाज सात बजे सुबह अदा की जाएगी। इस संबंध में मदरसा मोहमदिया के प्रिंसिपल मौलाना हसमत अली ने आदेश जारी किया है। ईदगाह कमेटी के सचिव ने कहा कि ईद की नमाज दो मई को होगी या तीन को, इसका फैसला चांद के एलान के बाद होगा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Ads Up

 


Ads Down