नालंदा में अपराधी तत्वों का चल रहा है बोलबाला।

Views

 


मो० हमजा अस्थानवी

नालन्दा: कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र भी अब अपराधियों के शिकंजे में फंसते जा रहे हैं। चंडी इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों को आए दिन असामाजिक तत्वों के द्वारा परेशान किया जाता है। इसी क्रम में रितेश राज, पिता हरेश्याम शर्मा जो कि ग्रा०प०-सहरसा, थाना- सहरसा टाउन जिला सहरसा के निवासी है। दिनांक 22/05/2002 के समय करीब 7 बजे संध्या वो अपने दोस्त केशव कुमार, जैद आलम और आकाश कुमार के साथ नास्ता करने के लिए सुदामा चौक के पास स्थित मासाला दरबार होटल गये थे, नास्ता के बाद जब वे वापस अपने रूम जा रहे थे तो सुदामा चौक स्थित ढाबा के पास राजा अभिजित कुमार , शिवम कुमार और उनके अन्य 7 अज्ञात दोस्तो ने आकर इन पर हमला कर दिया और जाति-सूचक शब्द का उपयोग करते हुए गाली-गलौज कि। और गाली-गलौज करने से रोकने पर सभी ने केशव कुमार को घेर कर रौढ एंव गैस के पाइप से मारकर जख्मी कर दिया और फिर जान से मारने की धमकी भी देने लगे।


जब हल्ला गुल्ला देख वहाँ आस-पास के ग्रामिण जुट गये, तब वो लोग वहाँ से अपने मोटर साइकिल से भाग गए। लड़ाई के क्रम में जैद आलम जो कि बिहार शरीफ का निवासी है, उसकी मोटरसाइकिल जिसका राज. नं.- BR21AB0469 है, उसकी मोटर साइकिल को लाठी- रौढ से तोड़-फोड़ कर के खाई में फेंक दिया। पीड़ितों ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है और कहा है कि उन्हें न्याय व्यवस्था पर पूर्ण विश्वास है कि उन्हें जल्द से जल्द न्याय मिलेगा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Ads Up

 


Ads Down