बिहारशरीफ के पूर्व विधायक पप्पू खान और उनकी पत्नी आफरीन सुल्ताना की घर वापसी आरजेडी में हुए शामिल

Views

 


मो० हमजा अस्थानवी

नालन्दा: बिहार में आरजेडी की छतरी के नीचे नालन्दा जिला के दिग्गज नेता नौशाद-उन-नबी उर्फ पप्पू खान तथा पूर्व में प्रत्याशी रही आफरीन सुल्ताना ने शुक्रवार को राजद का हाथ थाम लिया। लालू यादव के बेटे व पूर्व उप मुख्‍यमंत्री तेजस्‍वी यादव की मौजूदगी में उन्‍होंने राष्‍ट्रीय जनता दल की सदस्‍यता ली। इसक दौरान तेजस्‍वी यादव ने कहा कि वे राजद की विचारधारा और नीतियों में विश्वास प्रकट कर आज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। हम उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते है।
राजद के सदस्यता ग्रहण करने के बाद पप्पू खान ने कहा कि उन्होंने सामाजिक न्याय की लड़ाई कभी नहीं छोड़ी है। उन्होंने कहा कि आज बडे बयान दिए जाते हैं, लेकिन बिहार में कहीं कुछ नहीं हुआ है। उन्होंने अपने घर में फिर से वापसी पर खुशी जताते हुए कहा कि बिहार में आज अल्पसंख्यकों के साथ धोखा हो रहा है।
उन्होंने कहा कि उनके लिए पद कोई मायने नहीं रखता। उन्होंने कहा, कांग्रेस के पहले मै राजद में भी रहा था। मेरे लिए कभी भी पद मायने नहीं रखता। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में अभी भी कई लोग परेशान हैं। उन्होंने कुछ और लोगों को राजद में आने की संभावना जताते हुए कहा, आगे-आगे देखिए होता है क्या?
इधर, पप्पू खान के राजद में आने पर तेजस्वी ने कहा कि वे अपने पुराने घर में लौट आए हैं। सुबह का भूला इंसान शाम घर वापस लौट आए उसे भूला नहीं कहते ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Ads Up

 


Ads Down