इमारत-ए-शरिया का एलान, 50 रुपये अदा किया जाएगा सदका-ए-फि‌‌‍‍तर‌‌

Views


पटना: पवित्र महीना रमजान बेहद नेकियों वाला महीना है. इस्लाम धर्म में इसको सबसे पाक महीना माना गया है. मुस्लिम समुदाय के अनुसार इस महीने एक नेकी (किसी की मदद) करने पर 70 गुना सवाब मिलता है. इस महीने के अंत में हर मुसलमान सदका-ए- फितर अदा करता है जो गरीबों और जरूरतमंदों को आर्थिक मदद के तौर पर दिया जाता है. इमारत-ए-शरिया के हजरत मोहम्मद मुजीबुर्रहमान कासमी ने इस वर्ष सदका-ए-फितर के तौर पर 50 रुपये प्रत्येक मुसलमान को देने की बात कही है.



गेहूं की दर पर निर्धारित होता है सदका-ए-फित

 इमारत-ए-शरिया के हजरत मौलाना मोहम्मद अंजार आलम ने बताया कि सदका-ए-फितर की राशि अपने शहर और क्षेत्र के बाजारों में बिकने वाले गेहूं की कीमत पता लगा कर उसके अनुसार अदा करे. यहां गेहूं के वर्तमान दर को ध्यान में रखकर निर्धारित की जाती है. इस साल औसत किस्म के दो किलो 45 ग्राम गेंहू की कीमत 50 रुपये है. इसलिए मुसलमान सदका-ए-फितर के तौर पर रकम 50 रुपये अदा करेंगे. फितरा रमजान के रोजे की कमी को पूरा करने के लिए या जान के सदके के तौर पर ईद उल फितर के दिन या पहले या बाद में दिया जा सकता है.



परिवार के हर सदस्य का अदा करना होता है फितरा

घर का मुखिया सभी सदस्यों का सदका-ए-फितर अदा करें. परिवार के मुखिया को 2.045 किग्रा गेहूं या उसकी कीमत प्रति सदस्य के हिसाब से निकालकर उस धनराशि को गरीब मोहताज, अनाथ बच्चों, फकीर और जरूरतमंद को देना चाहिए. मुफ्ती साहब ने कहा सदका ईद उल फितर इस्लाम के इतिहास में जकात से पहले वाजिब हुआ.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Ads Up

 


Ads Down