मो० हमजा अस्थानवी
नालन्दा: बिहार अब अन्य दूसरे राज्यों के कदम से कदम मिलाके चलने की ओर तेजी से बढ़ रहा है। जिलेवासी को भी वो सुविधाएं मिलेगी जो पटना, समस्तीपुर, बोध गया के लोगों को मिलती है। वह अब बिहार के नालन्दा जिला मुख्यालय बिहारशरीफ शहर के उपरौरा में स्मार्ट सिटी वाटर पार्क बन कर तैयार हो चुका है। जो शनिबार के दिन यानी 16 अप्रैल को होगा इस पार्क को पूरी तरह इको फ्रेंडली बनाया जा रहा है. पार्क के संचालक उमशंकर प्रसाद उदय शंकर प्रसाद ने बताया कि 4 एकड़ में इसका निर्माण करीब 35 करोड़ की लागत से किया जा रहा है.
अब जिलेवासी इस वाटर पार्क का आनंद उठा सकेगें. इसके अंदर स्केटिंग, वेडिंग हॉल, वेंकट हॉल बच्चों के लिए डिजनीलैंड की व्यवस्था के साथ-साथ स्नो वाटर पार्क भी बनाया जा रहा है. इस पार्क में गर्मी के दिनों में लोगों को शिमला और मनाली जैसा आनंद मिलेगा. साथ ही लोग स्केटिंग सहित अन्य तरह के खेलों का भी मजा ले सकेंगे। इस मौके पर सभी साथी और क्षेत्र के कई गणमान्य लोगों को भी आमंत्रित किया गया है।