मो० हमजा अस्थानवी
नालन्दा : अस्थावां प्रखंड के सैयद टोला (इमामबाड़ा मस्जिद) के पास 27 मार्च दिन रविवार को दोपहर 12:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक निशुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर का आयोजन मिल्लत फाउंडेशन अस्थावां के रहनुमाई में मेटरनिटी हॉस्पिटल, कॉलेज मोड़, बिहार शरीफ के द्वारा आयोजन किया जाएगा। इस निशुल्क शिविर में बीपी, प्लस, शुगर, ईसीजी, ऑक्सीजन, दांत, फिजियोथैरेपी और महिला संबंधित रोगियों का मुफ्त इलाज के साथ-साथ दवा भी दी जाएगी। इस शिविर में डॉक्टर मोहम्मद सरफराज आलम सर्जन, डॉ मुबाशिर हयात, डॉक्टर शहजादी फातिमा, डॉक्टर इरशाद, डॉ इकबाल और डॉक्टर शहजाद इत्यादि मौजूद होंगे।पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने बताया जिस तरह से पर्यावरण और वातावरण प्रदूषित हो रहा है लोगों में बीमारियों का खतरा और भी बढ़ता जा रहा है इनसे बचने के लिए सभी लोगों को हर 6 महीने में अपने शरीर की सभी जांचे करानी चाहिए। मिल्लत फाउंडेशन अस्थावां के सभी सदस्यों ने आह्वान किया कि वे इस शिविर में अपने स्वास्थ्य की जांच करवाकर शिविर का लाभ उठाएं।