एआईसीडब्लूए के राज्य प्रभारी डीपी रुद्र हुए नवादा में जिले में सम्मानित

Views


अमन की रिपोर्

बिहार/नवादा – आयोजक यश राज के बैनर बरनवाल प्रोडक्शन के द्वारा नवादा के पटेल नगर में आयोजित नवादा किड्स फैशन शो में ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन के बिहार/झारखंड राज्य प्रभारी धर्म प्रकाश रुद्र को बतौर मुख्य अतिथि बुलाया गया तथा गेस्ट ऑफ ऑनर के सम्मान से उन्हें नवाजा गया बताते चलें कि इस पूरे कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया । बताते चलें कि पत्रकार धर्म प्रकाश रुद्र जो सदैव से सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं और सदैव युवाओं का मार्गदर्शन करते हैं । उन्हें बुधवार की रात्रि नवादा किड्स फैशन शो में आयोजकों द्वारा बतौर चीफ गेस्ट आमंत्रित किया गया था जहाँ उन्हें कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में बेहतरीन योगदान के लिये गेस्ट ऑफ ऑनर के खिताब से नवाजा गया । बताते चलें कि श्री रुद्र ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन के बिहार एवं झारखंड के राज्य प्रभारी हैं और यह सदैव से कलाकारों के हित के लिए कार्य करते आए हैं आपको बता दें कि यूँ तो यह संगठन बिहार के अलावा अन्य राज्यों में कार्य कर रही थी । लेकिन बिहार में जब से श्री रूद्र को पदभार मिला तब से यह बिहार एवं झारखंड के कलाकारों का हर संभव मदद करने के लिए तत्पर रहते हैं । प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए श्री रूद्र ने कहा कि मुंबई ,कोलकाता जैसे महानगरों में यूँ तो मॉडलिंग शो का आयोजन होता ही रहता था लेकिन अब बिहार के जिलों में इस प्रकार के शो का आयोजन होने से युवाओं के प्रतिभा में निखार आ रहा है और लोग अभिनय के क्षेत्र में जाने हेतु अग्रसर हो रहे हैं । मैं धन्यवाद देता हूं मिस्टर इंडिया पॉपुलर रहे नालंदा रत्न ऋषभ कश्यप को जिनके मार्गदर्शन से युवा मॉडलिंग के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाने हेतु अग्रसर हो रहे हैं साथ ही इस प्रकार के शो का आयोजन होने से युवाओं में जोश और जुनून उत्पन्न हो रहा है । इस मौके पर अमरजीत आभाष,शो के आयोजक यश राज,ऋषभ कश्यप,अभिषेक,जय किशन,सागर ओबरॉय सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Ads Up

 


Ads Down